पंचकुला (एजेंसी)। हरियाणा के पंचकुला में एक निजी अस्पताल में हाल में दो मरीजों को होश में रखकर ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) निकालने का ऑपरेशन किया गया। अलकेमिस्ट हॉस्पीटल के बुधवार को यहां जारी बयान के अनुसार अवेक क्रेनियोटोमी सर्जरी का बड़ा फायदा यह है कि मरीज सर्जन के कहेनुसार प्रतिक्रिया देते हैं। न्यूरो सर्जरी कंसल्टेंट डॉ. मनीष बुद्धिराजा और ओजस अस्पताल के कंसल्टेंट डॉ. प्रशांत मसकारा के नेतृत्व वाली टीम ने यह ऑपरेशन किया।
अवेक क्रेनियोटोमी तकनीक में सर्जनों को सिर के नाजुक क्षेत्रों में चोट लगने से बचने में मदद मिलती है क्योंकि मरीज हाथ उठाने, मुंह को घुमाने आदि के निदेर्शों का पालन कर सकता है और उन मामलों में भी मदद मिलती है जहां कोर्टिकल मैपिंग या मस्तिष्कीय कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग से नतीजों में सुधार की अपेक्षा होती है। हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक 28 वर्षीय छात्र और एक 34 वर्षीय व्यक्ति का ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) इस तरह की सर्जरी से सफलतापूर्वक हटाया गया।
दोनों मरीज सर्जरी के दौरान बातें करते रहे और डॉक्टरों के कहेनुसार करते रहे। इन्हें हल्का बेसुध किया गया। डॉक्टरों के अनुसार क्रेनियोटोमी ऐसी शल्य क्रिया है, जिसमें खोपड़ी (Brain Tumor) का एक भाग हटाया जाता है और सर्जरी होने पर फिर से फिक्स किया जाता है। ऐसे अधिकांश ऑपरेशन जनरल एनेस्थिया के तहत किये जाते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।