दिमागी बुखार से पूर्वी उत्तर प्रदेश थरार्या, अब तक 103 मरे

Brain Fever

दिमागी बुखार(Brain Fever)का प्रकोप जारी

गोरखपुर (एजेंसी)। पूर्वी उत्तर प्रदेश में जानलेवा बीमारी इंसेफलाइटिस दिमागी बुखार(Brain Fever) का प्रकोप जारी है। गोरखपुर का बाबा राघव दास मेडिकल कालेज अस्पताल इंसेफलाइटिस पीड़ित रोगियों से पटा पड़ा है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि बारिश के मौसम में हर साल की तरह इस बार भी बीमारी भयावह रूप धारण किये हुये है। इस वर्ष एक जनवरी से लेकर अब तक मेडिकल कालेज अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित 103 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।

अगस्त माह तक वर्ष 2014 मे यहां 249, वर्ष 2015 मे 135 , वर्ष 2016 मे 200 और पिछले साल 182 मरीज मृत्यु का शिकार हुये थे।

अस्पताल में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी

उन्होने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल मे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी बनी हुईं है वही रोगियो की संख्या मे लगातर वृद्धि जारी है। बीमारी का कहर पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाको के अलावा बिहार और नेपाल में भी है जहां से बड़ी तादाद में मरीज मेडिकल कालेज अस्पताल मे आ रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें