चयनित खिलाड़ियों के लिए खेल किट वितरण समारोह का आयोजन
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भोपाल में 6 से 9 जून तक लडके व लड़कियों की अंडर-19 की राष्ट्रीय स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए 27 मई से दो जून तक स्थानीय राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए खिलाड़ियों को खेल किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यअतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप फौगाट ने पहुंचकर खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि की बधाई दी तथा खेल किट वितरित की।
यह भी पढ़ें:– राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों, सेना के बीच मुठभेड़, अभियान जारी
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि 6 से 9 जून तक अंडर-19 लडके व लड़कियों की राष्ट्रीय स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 10 लडके एवं 11 लड़किया का चयन किया गया है। जिसमें भिवानी जिला से तीन लडके व तीन लड़कियां शामिल है। प्रतियोगिता के लिए महिला टीम मैनेजर विनोद बाला व पुरूष टीम मैनेजर जोगेंद्र पीटीआई को मिताथल को बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रदेश भर के मुक्केबाजों का दल 3 जून को भिवानी से भोपाल के लिए रवाना होगा। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप फौगाट ने कहा कि युवाओं के जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी व खिलाड़ियों को कड़ाई के साथ अनुशासन का पालन करना चाहिए।