नयी दिल्ली। सेना ने महिला मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया को मिशन ओलंपिक के तहत सैन्य पुलिस कोर में सीधे हवलदार के रैंक पर भर्ती किया है। सुश्री लंबोरिया ने इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में 60 किलोग्राम वजन श्रेणी में कांस्य पदक जीता है। बीस वर्षीय जैस्मिन हरियाणा की रहने वाली हैं और कला स्नातक हैं। इसके अलावा भी वह विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीत चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:– न मिला फूड लाइसेंस, न थी सफाई व्यवस्था
इस मुक्केबाज की भर्ती असाधारण खिलाड़ियों को सीधे भर्ती करने के प्रावधान के तहत की गयी है।
सेना ने मिशन ओलंपिक के तहत मिशन ओलंपिक विंग बना रखी है जिसमें सैनिकों को अत्याधुनिक खेल सुविधाएं दी जाती हैं। मिशन ओलंपिक विंग से निकले हुए खिलाड़ियों में सेना के सूबेदार नीरज चोपड़ा, सूबेदार अविनाश सेबल , नायब सूबेदार जेर्मी और हवलदार अचिंता शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।