बॉर्डर: किसानों को रोकने के लिए अंबाला पुलिस ने बरसाई पानी की बौछारें

चंडीगढ़। नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर को दिल्ली में प्रदर्शन के लिए पंजाब के किसान खनौरी में इकट्ठे हो रहे हैं। इसी को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने शंभू बार्डर की सीमा को सील कर दिया गया है। वहीं बुधवार को किसानों का एक समूह अंबाला से दिल्ली की ओर कूच करने के लिए हाइवे पर इकट्ठा हुए। किसानों को तितर-बितर करने के लिए उन पर वॉटर कैनन से पानी बरसाया गया है। गौरतलब हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी किसानों से अपील की है कि वह 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक बॉर्डर ऐरिया में न जाए।

किसान नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अनजान ने हरियाणा में 100 से अधिक किसान नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि मोदी सरकार कल से शुरू हो रहे किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए दमनकारी नीतियां अपना रही हैं। अनजान ने आज यहां एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और उसकी राज्य सरकारें दमनकारी नीतियों से देश के 400 किसान संगठनों के 26 – 27 नवंबर से शुरू होने वाले देशव्यापी किसान – मजदूर संघर्ष को दबाने में जुट गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।