मेलबोर्न (एजेंसी)। भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा को आॅस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। इंडो-फ्रेंच पुरुष युगल जोड़ी बोपन्ना और एडवर्ड रोजर वैसेलिन को किआ एरिना में एक घंटे 48 मिनट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले क्रिस्टोफर रंगकट और ट्रीट ह्यू की जोड़ी से 3-6, 7-6 (2), 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले युगल बोपन्ना ने एटीपी 250 एडिलेड इंटरनेशनल खिताब जीत कर टूनार्मेंट में प्रवेश किया था।
सानिया मिर्जा दोनों ग्रैंड स्लेम में अभी भी बने हैं
महिला युगल में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने यूक्रेन की नादिया केचिनोक नादिया विक्टोरिवना के साथ मिलकर जोड़ी बनाई थी। उनको भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारत-यूक्रेन की जोड़ी काजा जुवान और तमारा जिदानसेक की स्लोवेनियाई जोड़ी के खिलाफ शुरूआती मैच में 4-6, 6-7 (5) से हार गई। रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा दोनों ग्रैंड स्लेम में अभी भी बने हैं। उन्हें मिश्रित युगल में भाग लेना है। गौरतलब है कि मिर्जा ने अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनाई है। वह 20 जनवरी को अपना अभियान शुरू करेंगी, जबकि बोपन्ना ने क्रोएशिया की दरिजा जुराक श्राइबर के साथ जोड़ी बनाई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।