- कार्यक्रम| मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान
- 16 जनवरी को मतदाता सूचियों के आंकड़ों का होगा पोलिंग स्टेशनवार विश्लेषण
- मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर कार्यक्रम
hanumanGarh, SachKahoon News: निर्वाचन विभाग की ओर से 1 जनवरी 2017 को आधार मानकर शुरू किए गए मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत निरन्तर आद्यतन की प्रक्रिया व राष्ट्रीय मतदाता समारोह के दौरान 25 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी समारोह आयोजित कर नए मतदाताओं का अभिन्दन करेंगे। इस दौरान ग्राम स्तर पर कार्य करने वाली विभिन्न सरकारी एजेंसियों के कर्मचारी यथा एएनएम, ग्राम सेवक, पटवारी, आशा सहयोगिनी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद रहेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि संबंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदान केन्द्र की मतदाता सूची के आंकड़ों के आधार पर चिह्नित लक्ष्यों के अनुसार प्रत्येक कर्मियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने आदि के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध करवाएंगे। उक्त कर्मचारी घर-घर व्यक्तिगत सम्पर्क कर आगामी 10 फरवरी तक आवेदन पत्रों की पूर्ति करवाकर बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदान केन्द्रवार प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि विभिन्न लक्ष्यों के लिए आवेदनों पत्रों की संख्या के अनुसार हैल्थ चैक अप के पैरामीटर्स निर्धारित मापदण्ड के अनुसार समुचित संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होते हैं तो 28 फरवरी तक कर्मियों से समन्वय कर पुन: लक्ष्य निर्धारित कर आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रत्येक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 16 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों के आंकड़ों का पोलिंग स्टेशनवार विश्लेषण करेंगे, ताकि ऐसे मतदाता केन्द्र जहां की मतदाता सूचि में लिंगानुपात जनसंख्या, मतदाता अनुपात, 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण कम है को चिन्हित कर सूचीबद्घ किया जा सके। इसके साथ-साथ जिन मतदाताओं को अभी तक मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी नहीं किए हैं या मतदाता सूची में मतदाताओं की फोटो मुद्रित नहीं है का आंकलन कर मतदान केन्द्रवार सूची तैयार की जाएगी ताकि इन लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की जा सके।
संबंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदान केन्द्र की मतदाता सूची के आंकड़ों के आधार पर चिह्नित लक्ष्यों के अनुसार प्रत्येक कर्मियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने आदि के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध करवाएंगे। उक्त कर्मचारी घर-घर व्यक्तिगत सम्पर्क कर आगामी 10 फरवरी तक आवेदन पत्रों की पूर्ति करवाकर बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे।