नजफगढ़ से रोहतक के लिए रवाना हुए थे तीन युवक
(Robbers)
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। टैक्सी बुक कर कार चालक को लूटने का प्रयास करने वाले बदमाश पुलिस टीम को देखकर कार में ही पिस्तौल छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि युवकों ने नजफगढ़ से रोहतक के लिए टैक्सी बुक की थी। पुलिस ने इस संबंध में कार चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अलिगढ़ यूपी निवासी गोपाल ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिल्ली में एक कम्पनी में टैक्सी चलाता है और कम्पनी में अजय नाम के एक युवक ने नजफगढ़ से रोहतक के लिए टैक्सी बुक कराई थी। कार चालक ने बताया कि जब वह नजफगढ़ पहुंचा तो तीन युवक मिले, जिसमें एक युवक काले रंग का बैग लिए हुए था।
जब वह रोहतक पहुंचा, तभी अजय ने उसे कहा कि दो अन्य युवकों को गांव बहुअकबपुर तक छोड़ देना। इसी दौरान तीन युवकों ने लघुशंका का बहाना बनाकर कार को रूकवा लिया और एक युवक ने कार की चाबी निकाल कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, तभी वहां एक गाड़ी सायरन बजाते हुए पहुंची, जिसे बदमाश पुलिस की गाड़ी समझकर मौके से फरार हो गए। गोपाल ने जब कार में रखा बैग चैक किया तो उसमें एक देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है। गोपाल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस संबंध में गोपाल की शिकायत पर केस दर्ज कर अवैध हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।