Indian Rail: ट्रेन में बम की अफवाह से मची भगदड़, 6 घंटें की चैकिंग के बाद चली ट्रेन

Firozpur News
Firozpur News: ट्रेन में बम की अफवाह से मची भगदड़, 6 घंटें की चैकिंग के बाद चली ट्रेन

खोजी कुत्तों की मदद से की जांच, कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली

  • रेलवे ने यात्रियों के लिए कासूबेगू स्टेशन पर खाने-पीने की व्यवस्था की | Firozpur News

फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। Train Bomb Threat: फिरोजपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद ट्रेन को कासूबेगू स्टेशन पर रोक दिया गया। फिरोजपुर से सुबह 7:30 बजे रवाना हुई ट्रेन में बम की अफवाह फैलने के कारण कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन को पूरी जांच के बाद दो बजे रवाना किया गया। फिरोजपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही ट्रेन को कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं ट्रेन सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन से मुसाफिरों को उतार कर सुरक्षा एजेंसियों ने खोजी कुत्तों के जरिए लगभग साढ़े छह घंटे तक चेकिंग की। ट्रेन से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। Firozpur News

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 19226) फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। उसके थोड़ी देर बाद आरपीएफ को फोन आया कि ट्रेन में बम है। इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जैसे ही ट्रेन फिरोजपुर से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर पहुंची उसे वहीं पर रोक दिया। यात्रियों को ट्रेन में बम होने की सूचना मिलते ही भगदड़ मच गई। ट्रेन खाली करवा ली गई। Firozpur News

गर्मी में तड़पते रहे यात्री

फिरोजपुर और फरीदकोट से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां खोजी कुत्तों को लेकर पहुंची। ट्रेन के प्रत्येक डिब्बों के अलावा हर जगह बारीकी से जांच की गई। साढ़े छह घंटे जांच के बाद आरपीएफ, पंजाब पुलिस व जीआरपी ने बम नहीं होने की क्लीयरेंस दी। कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर यात्री गर्मी से तड़पते रहे। अहमदाबाद से चल कर जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन को फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया।

चार ट्रेनें हुई प्रभावित

जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह के चलते चार गाड़ियां प्रभावित हुई है। गांधीनगर से जम्मू (19223) को जाने वाली ट्रेन वाया कोटकपूरा, मुक्तसर फाजिल्का, जलालाबाद होकर फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची है। सिवनी मालवा एक्सप्रेस 14623 वाया कोटकपूरा होकर फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची है। इसके अलावा फिरोजपुर कैंट और बठिंडा के बीच में चलने वाली दो ट्रेनों को गोलेवाला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें:– सरकार बनने पर हरियाणा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगे: अनमोल गगन मान