भिवानी के सामान्य अस्पताल में बम निरोधक टीम ने किया औचक निरीक्षण

Bhiwani News
Bhiwani News: सामान्य अस्पताल का निरीक्षण करती बम निरोधक टीम।

प्रदेश भर में बम की धमकियों को देखते हुए हिसार बम निरोधक टीम ने किया निरीक्षण

कमियां पाए जाने पर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani News: प्रदेश भर में बम की धमकियां को देखते हुए बम स्क्वायड टीम सक्रिय नजर आई। इसी कड़ी में भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल परिसर में हिसार से पहुंची बम स्क्वायड और सीआईडी दस्ता ने निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में अधिकारियों से मिलकर पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धता, अस्पताल की बाउंड्री और पार्किंग आदि का निरीक्षण किया गया। जहां टीम द्वारा अस्पताल के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए दिशा निर्देश दिए और जो कमियां पाई गई उनको जल्द निवारण करने के आदेश दिए गए। Bhiwani News

निरीक्षण करने पहुंचे दिनोद गेट चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि हरियाणा राज्य पिछले चार-पांच साल से आतंकवादी और अपराधियों की नजर में है। इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भिवानी के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिसमें सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था और दीवारों का निरक्षण किया गया। इसमें कुछ कमियां पाई गई, जिनको ठीक ढंग से लगाने की आदेश दिए गए और अस्पताल परिसर के पीछे बाउंड्रीज पर कैमरा नहीं लगे हुए थे। जिस पर वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से कैमरे लगाने की जरूरत है।

पार्किंग और बाउंड्री पर जहां कुछ दीवारे टूटी हुई है जहां से कोई भी सामाजिक तत्व घुसकर अपराध को अंजाम दे सकता है वहां अधिकारियों को सतर्क रहने और उनको मरमत करने के आदेश दिए गए। प्रिंसिपल मैडिकल आॅफिसर बलवान सिंह ने बताया कि बम स्क्वाड हिसार द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कुछ चिह्नित जगह को देखा गया और कैमरा आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा की सभी व्यवस्थाएं सुचारू मिली और कुछ कमियां पाई गई जिन्हें जल्द ही सुधर जाएगा। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– One Nation One Election: एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए संविधान संशोधन लोकसभा में पुर्रस्थापित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here