काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत वारदक की राजधानी मैदान शर में सोमवार को आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान विशेष बल के ठिकाने पर कार बम विस्फोट (Bomb blast Afghanistan) को अंजाम दिया जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी और 27 अन्य घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कार बम धमाके के बाद गोलीबारी शुरू हो गयी। घटना में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। सूत्रों के अनुसार, ‘कार बम विस्फोट शहर के मुख्य द्वार के पास आज सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर हुआ। सुरक्षा बलों ने एहतियातन इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। धमाके के बाद इलाके में काले धुएं का गुबार दिखायी दिया। तालिबान ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि तालिबान ने एक कार बम के साथ सुरक्षा बल के अड्डे पर धावा बोला और सशस्त्र आतंकवादियों के दूसरे समूह ने इसके बाद तुरंत गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।