बोल्टन ने दी वेनेजुएला को और अधिक प्रतिबंधों का सामना करने की धमकी

Threaten

मॉस्को, 24 फरवरी (एजेंसी)

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाॅन बोल्टन ने वेनेजुएला को धमकी दी है कि अगर उसकी सेना विपक्ष द्वारा पहुंचाई जा रही मानवीय सहायता को अवरुद्ध करना जारी रखता है तो उसे और अधिक प्रतिबंधों और ‘अलगाव’ का सामना करना पड़ेगा। बोल्टन ने शनिवार को टि्वटर पर लिखा, “वेनेजुएला की सेना के पास विकल्प है कि चाहे तो वह लोकतंत्र को अंगीकार करे, नागरिकों की रक्षा करें और मानवीय सहायता को अनुमति दे या और अधिक प्रतिबंधों और अलगाव का सामना करे।”

वेनेजुएला के गैर-सरकारी संगठन क्रिमनल फोरम के अनुसार शनिवार को वेनेजुएला के विपक्ष ने वेनेजुएला को मानवीय सहायता पहुंचाने का प्रयास किया था लेकिन सरकार ने इसे अनुमति देने से इनकार कर दिया था।मानवीय सहायता पहुंचाने के दौरान कोलंबिया से लगी सीमा पर वस्तुओं से भरे कई ट्रकों को जला दिया गया था और ब्राजील से लगी सीमा पर चार लोगों की मोत हो गई थी और 24 अन्य घायल हो गये थे। इस बीच विपक्ष ने कोलंबिया से लगी सीमा पर 40 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।