बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार तीन जनों की मौत

Bolero collision killed three bike riders - sach kahoon

बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज

नोहर, सच कहूँ न्यूज। क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन जनों की मौत होने के मामले में रविवार रात नोहर पुलिस थाने में बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले रविवार शाम को पुलिस ने नोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखे शवों का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद नोहर पुलिस ने गांव बड़बिराना निवासी मृतक मनीष (18) पुत्र बैशाखी वाल्मीकि, मानसिंह (20) पुत्र सुरेन्द्र वाल्मीकि व प्रताप (42) पुत्र सुरजाराम नायक के शव परिजनों को सौंप दिए।

इस संबंध में रविवार रात्रि को नोहर थाने में बोलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। दयाराम (40) पुत्र काशीराम वाल्मीकि निवासी बड़बिराना की रिपोर्ट पर पुलिस ने बोलेरो गाड़ी नंबर आरजे 13 यूए 1156 के चालक के खिलाफ वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल के टक्कर मारकर दुर्घटनाकारित करने के आरोप में भादंसं की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।

  • मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश मीणा कर रहे हैं।
  • इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार महेन्द्र (50) पुत्र गणपत जाट,
  • लादूराम (45) पुत्र सुल्तान जाट,
  • भगतराम (42) पुत्र मनीराम जाट व विमला (60) पत्नी मनफूल जाट घायल हो गए थे।
  • चारों घायल ललाना दिखनादा के निवासी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।