Ghaziabad Boiler Blast New: गाजियाबाद। गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में आज यानि शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन श्रमिकों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार गांव दतेड़ि, पिलखुवा रोड स्थित एक पेपर मिल में बॉयलर फट गया जिससे 3 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बॉयलर फटने का धमाका इतना तेज था कि पूरे शहर में आवाज गूंजी। इस धमाके से पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। Ghaziabad News
आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे | Ghaziabad News
जानकारी के अनुसार रात की शिफ्ट में आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब फैक्ट्री के अंदर अचानक तेज धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि बॉयलर में अत्यधिक दबाव के कारण यह विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई और वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान योगेंद्र कुमार, निवासी गांव मुकीमपुर थाना भोजपुर, अनुज, निवासी कृष्णानगर मोदीनगर और अवधेश, निवासी गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। तीनों मजदूर बॉयलर फटने के कारण गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं, इस हादसे में लक्की नामक मजदूर, जो गांव सुहाना थाना निवाड़ी का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बॉयलर में तकनीकी खराबी या रखरखाव में लापरवाही की वजह से यह धमाका हुआ। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। Ghaziabad News
Police Raid: 6 दिनों में 3 रेड, क्या है रानियां पुलिस का प्लान?