सोशल मीडिया से हुई शव की पहचान | Saharanpur News
सहारनपुर (सच कहूँ न्यूज)। रामपुर मनिहारान (तारिक़ सिद्दीक़ी) कृष्णा नदी (Krishna River) में पानी में बहता अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने पीएम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुवार देर शाम गांव नंदपुर व चररोह के बीच से होकर निकली कृष्णा नदी में सफेद कपड़े पहने झाल पर पानी मे उल्टी पड़ी एक व्यक्ति की लाश को तैरता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नही मिल सकी।मृतक व्यक्ति की आयु 75 वर्ष के करीब है।जो सफेद कुर्ता पायजामा पहने है। जिसके सर पर टोपी व हाथ मे माला(तस्बीह) मिली है।देखने के शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान नकुड थाना क्षेत्र के गांव भूरीबांस निवासी शहीद अहमद पुत्र मखदूमा के रूप में हुई। जिसकी पुष्टि उसके पुत्र दिलशाद ने की। दिलशाद ने बताया मृतक शहीद अहमद मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। जो मंगलवार की दोपहर को घर से निकले थे। देर रात तक भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रिश्तेदारी में भी जानकारी की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद उनकी तलाश में सोशल मीडिया पर उनकी फोटो व गुमशुदगी का मैसेज फ्लैश किया गया। दिलशाद ने बताया कि शुक्रवार को उसे मोबाइल पर रामपुर मनिहारान क्षेत्र में एक शव मिलने की सूचना मिली। जिसमे उसके पिता शहीद का फोटो देख उसके पांव तले से जमीन निकल गई। शहीद की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। Saharanpur News
यह भी पढ़ें:– Seema Haider News: सीमा हैदर मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई