गुरदयाल सिंह इन्सां का पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान (Body donation)
-
गांव संगत-खुर्द में चौथा और ब्लाक में हुआ 30वां शरीरदान
तलवंडी साबो(कमलप्रीत सिंह )। डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाई जा रही पवित्र शिक्षाओं पर चलते स्थानीय ब्लॉक के गांव संगत -खुर्द के सेवादार फौजी जसपाल सिंह इन्सां, सुखपाल सिंह इन्सां के पिता गुरदयाल सिंह इन्सां (72) के मरणोंपरांत उनका पार्थिव शरीर सरस्वती मैडीकल कालेज लखनऊ को दान किया गया। यह शरीरदान गांव में चौथा और ब्लाक में 30वां शरीर दान किया गया। जानकारी अनुसार गांव संगत -खुर्द के सेवादार गुरदयाल सिंह इन्सां ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत जीते जी शरीरदान व नेत्रदान करने के फार्म भरे हुए थे जो अचानक संक्षिप्त बीमारी के कारण कुल मालिक के चरणों में जा बिराजे।
उनके बेटे फौजी जसपाल सिंह इन्सां, सुखपाल सिंह इन्सां, पत्नी अमरजीत कौर इन्सां, बहन जसवीर कौर, पुत्रवधू सुरिन्दर कौर इन्सां, लखविन्दर कौर समूह इन्सां परिवार ने उनका पार्थिव शरीर सरस्वती मैडीकल कालेज लखनऊ के अस्पताल में मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। अर्थी को कंधा देने की रस्म उनकी बहनों और पुत्रवधू सहित परिवार के सदस्यों ने निभाई।
गुरदयाल सिंह इन्सां के पार्थिव शरीर को फूलों वाली गाड़ी में रख कर गांव में से ले जाया गया
गाड़ी के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई -बहनें बड़ी संख्या में ‘गुरदयाल सिंह ुंइन्सां अमर रहे’ के नारे लगा रहे थे। इस मौके गांववासियों ने डेरा सच्चा सौदा के उक्त समाज भलाई कार्य की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके ब्लॉक भंगीदास सुखदेव सिंह संगत-खुर्द, तरसेम सिंह इन्सां, दीदार सिंह, हाकम सिंह इन्सां, निरंजन सिंह, भोला सिंह इन्सां, गुरूसर, गुरजंट सिंह, जगदेव गहलेवाला, चेता सिंह इन्सां, जरनैल सिंह, मलकीत सिंह, अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह (दोनों पूर्व सरपंच), सरपंच गुरचरन सिंह, बलकरन सिंह नंबरदार, सौरव इन्सां, पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह व बड़ी तदाद में गांव वासी व साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।