हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। संगरिया थाना (Sangriya Police Station) क्षेत्र के गांव ढाबां के पास करणी सिंह ब्रांच नहर में डूबने से खेतीहर मजदूर की मौत हो गई। मृतक अविवाहित था। उसका शव दूसरे दिन शुक्रवार को गोताखोरों ने बरामद किया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। Hanumangarh News
अचानक पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया | Hanumangarh News
मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि रमन सिद्धू व ढाबां पुलिस चौकी प्रभारी विजयसिंह कस्वां ने बताया कि वार्ड दो, गांव ढाबां निवासी बूटासिंह (26) पुत्र देवसिंह गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे खेत मजदूरी कार्य दौरान करणीसिंह ब्रांच स्थित 12 हैड पर पानी लेने के लिए नहर में उतरा। अचानक पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया। परिजनों व ग्रामीणों ने उसे नहर में ढूंढना शुरु किया, लेकिन सुराग नहीं लगा। Hanumangarh News
शुक्रवार सुबह हनुमानगढ़ से पहुंची नागरिक सुरक्षा टीम के गोताखोरों ने करीब दस बजे मृतक बूटासिंह का शव नहर से बरामद किया। मृतक के छोटे भाई सुखचैन सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। नहर से बूटासिंह का शव बरामद करने वाली नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम में गोताखोर सुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, सुखचरण सिंह, उग्रसेन, तैराक बलकरण सिंह, बलकार सिंह व ड्राइवर मन्दरसिंह शामिल थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– जान जोखिम में डालकर विद्या के मंदिर पहुंचने को मजबूर