लेकर कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है..

body is also a donation

 इंदिरा देवी ने गांव का पांचवा शरीरदानी होने का गौरव किया हासिल

धर्मगढ़/चीमा मंडी। ब्लॉक अधीन आते गांव कणकवाल भंगूआं में दो सप्ताहों में दूसरा व गांव में से पांचवां शरीरदानी होने का डेरा श्रद्धालु माता इंदिरा देवी इन्सां ने गौरव हासिल किया है।  जानकारी अनुसार माता इंदिरा देवी इन्सां (85) पत्नी राम प्रकाश इन्सां अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी करते कुल मालिक के चरणों सचखंड जा बिराजे। माता इंदिरा देवी इन्सां का परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ लम्बे समय से जुड़ा हुआ है व उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पावन शिक्षाओं पर चलते मानवता भलाई कार्य में हिस्सा डालते परिवार की सलाह अनुसार माता जी के मरणोंपरांत उनकी मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए मुलायम यादव मैडीकल कालेज एंड हॉस्पिटल अप्पर रोड मेरठ में शरीरदान किया गया।

 गांव के सरपंच मनजीत सिंह ने एम्बुलैंस को हरी झंडी देकर किया रवाना

अंतिम विदाई मौके बेटा-बेटी एक समान मानते हुए अर्थी को कंधा बेटियां व पुत्रवधूओं ने दिया। उनकी अंतिम विदाई मौके डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल की ओर से भेजी एम्बूलैंस वैन द्वारा गांव में फूलों से सजा कर चक्कर लगाया। साध-संगत की ओर से ‘शरीरदानी इंदिरा देवी इन्सां अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, माता इंदिरा देवी इन्सां तुम्हारा नाम रहेगा, आदि नारों के साथ आसमान गुंजायमान कर दिया। ब्लॉक भंगीदास प्रकाश दास इन्सां व जीवन गोयल ने शरीरदान की महत्तता संबंधी व डेरा सच्चा सौदा की ओर से किए जा रहे 134 मानवता भलाई कामों संबंधी बड़ी संख्या लोगों को जानकारी दी।

अंत में सरपंच मनजीत सिंह ने एम्बूलैंस को हरी झंडी देकर मैडीकल रिसर्च के लिए रवाना किया।  इस मौके राजिन्द्र इन्सां ने पहुंचे रिश्तेदार,साध-संगत व धार्मिक, सामाजिक संगठनों का धन्यवाद किया। इस मौके सरपंच सुरजीत सिंह, केवल इन्सां, सुखदेव इन्सां, सतपाल सिंह इन्सां, संजीव, यशवंत इन्सां भंगीदास आदि ने अंतिम विदाई मौके श्रद्धांजलि भेंट की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।