हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: कहते हैं कि “नर सेवा नारायण सेवा” इस बात को चरित्रार्थ करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने इंसानियत की सेवा में एक और मील का पत्थर स्थापित किया। जिसके तहत डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के बैनर तले हांसी से सोमवार को छठा शरीर दान हुआ। जिसमें 49 वर्षीय फ्रेंड्स कॉलोनी की रहने वाली महिला सोनिया देवी का नश्वर शरीर त्यागने के बाद शरीर दान हुआ। Body Donation
इस मौके पर वेलफेयर फोर्स के सदस्यों ने जागरूकता रैली भी निकाली और शरीर दानी सोनिया अमर रहे के नारे लगाते हुए मानवता का संदेश देते हुए यात्रा निकाली। आपको बता दें कि सोनिया देवी ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा करते हुए व्यतीत किया व उनकी अंतिम इच्छा के तहत उनके परिवार के सदस्यों ने मरणोपरांत सोनिया देवी के शरीर को रोहतक मेडिकल कॉलेज को दान दिया। गौरतलब है कि सोनिया देवी ने सोमवार दोपहर को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी की थी। Body Donation
बेटा बेटी एक सम्मान का दिया संदेश
उनकी अंतिम यात्रा के दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवादारों ने बेटा-बेटी एक सम्मान का संदेश देते हुए बेटियों से अर्थी को कंधा दिलवाया। फूल मालाओं से सजी हुई एंबुलेंस में उनके शरीर को रखकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।रोहतक के मेडिकल कॉलेज को दान दिए गए सोनिया देवी के शरीर के जरूरी अंग जैसे आंख,किडनी और चमड़ी भी किसी जरूरतमंद के काम आएगी। वहीं उनका शरीर पर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चे रिसर्च करके सीखेंगे। Body Donation
डेरा सच्चा सौदा के सेवादार राजकुमार ने बताया कि सतसंगत समय-समय पर इंसानियत की भलाई के कार्य करती रहती है, जैसे खून दान, राशन वितरण, जरूरतमंद को मकान बना कर देना आदि। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की प्रेरणा से हांसी इकाई की तरफ से यह छठा शरीर दान किया गया है। इससे पूर्व पांच अन्य शरीरों को भी भिन्न-भिन्न मेडिकल कॉलेज को भेजे जा चुके हैं।साध संगत के इस पुनीत कार्य की आमजन ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर वकील जगदीप बामल, मोहनलाल, वीरेंद्र कुलाना, रामनिवास, कृष्ण कुमार, साहिल, राजकुमार, संजय, सावित्री, पार्वती, हरबंस, वीरेंद्र,सुनीता आदि भी मौजूद रहे। Body Donation
यह भी पढ़ें:– एक और गुमशुदा शख्स का सहारा बनी साध-संगत