आयुष्मान अस्पताल झिंझाना शामली यूपी में गई सचखंड वासी शिव नारायण इन्सां की मृत देह
- बेटी, पुत्रवधू और पौत्रियो ने दिया अर्थी को कंधा
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: शहर के जोन नम्बर 2 निवासी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु शिव नारायण इन्सां (81 वर्ष) मंगलवार को सचखंड जा विराजे। जिसके पश्चात उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए स्वजनो की ओर से कैथल ब्लॉक साध संगत के सहयोग से अमर सेवा मुहिम के तहत उनका मृत शरीर मेडिकल रिसर्च हेतु अजय संगल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च एवं आयुष्मान अस्पताल, झिंझाना, शामली यूपी में दान किया गया। वे कैथल जिले के 23वे शरीरदानी बने। Body Donation
इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास कैथल के खुराना रोड बाईपास नजदीक डीएवी स्कूल में उपस्थित साध संगत व स्वजन की ओर से अरदास का शब्द बोला गया और मृत शरीर को फूलों से सजाई गई एंबुलेंस में रखा गया । सचखंडवासी के आवास से लेकर खुराना रोड बाईपास तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई। इस दौरान एंबुलेंस के आगे-आगे चल रहे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों व अन्य साध संगत ने शरीरदानी शिव नारायण इन्सां अमर रहे अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा शरीरदानी शिव नारायण इन्सां तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारे लगाकर सचखंडवासी को नमन किया। इसके बाद साध संगत ने पवित्र नारा और अरदास लगाते हुए एबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया।
इस अवसर पर 85 मेंबर भाई बहने, गाँव /जोनो के प्रेमी सेवक , 15 मेम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार व बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद रही।
बेटी व पुत्रवधु ने दिया अर्थी को कंधा | Body Donation
सचखंड वासी शिव नारायण इन्सां की अंतिम विदाई के समय डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक समान शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए सचखंडवासी की बेटी गुड्डी पुत्रवधु सुनीता इंसा, बबली पौत्री अंजना इंसा इन्सां की ओर से उनकी अर्थी को कंधा देकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया गया।
शाह सतनाम जी महाराज से लिया था गुरुमंत्र
शिव नारायण के पौत्र विजय इन्सां ने बताया उनके दादा जी ने 1989 में शाह सतनाम जी महाराज से गुरुमंत्र प्राप्त किया था। इसके पश्चात उन्होंने अपने परिवार के साथ- साथ अन्य लोगों को राम-नाम के साथ जोड़ा। पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। पुत्रवधू सुनीता 85 मेम्बर की सेवा कर रही है। Body Donation
यह भी पढ़ें:– लाखों रुपये हड़पने की आरोपी महिला को किया गिरफ्तार