सराहनीय: इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज झज्जर को दान की मृतदेह
रानियां। (सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा) पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 147 मानवता भलाई के कार्य करती है। इसी कड़ी में देहदान मुहिम के तहत शहर के वार्ड नंबर 4 निवासी राजरानी इन्सां पत्नी सचखंडवासी दरियाई लाल इन्सां के परिजनों ने उनकी आखिरी ख्वाहिश को पूरा करते हुए राजरानी इन्सां के मरणोपरांत उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यो हेतु झज्जर के इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल कॉलेज को दान किया गया। बता दें कि राजरानी इन्सां डेरा सच्चा सौदा की अनथक सेवादार थी और पानी समिति में सेवा करती थी।
यह भी पढ़ें:– चार जिलों के पंचायत चुनाव में 70 प्रतिशत वोटिंग
इसके अलावा ब्लाक रानियां-चामल में मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा में भी अपना सहयोग करती थी। सचखंडवासी के भाई जयराम, सुरेश कुमार, प्रभुदयाल, लखन लाल व बेटी मंजूबाला, दामाद गोल्डी असीजा, सुमित मैहता व दोहता कार्तिक मैहता ने बताया कि राजरानी सोमवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। जिसके पश्चात स्वजनों ने ब्लॉक कमेटी के सहयोग से राजरानी इन्सां का देहदान किया।
राजरानी इन्सां अमर रहे के गूंजेनारे
सचखंडवासी के आवास पर धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर राजरानी इन्सां की मृत देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया। इस दौरान शरीरदानी राजरानी इन्सां अमर रहे, अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाते हुए मुख्य बाजारों में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और बाद में एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर ब्लाक रानियां चामल के शाह सतनाम जी ग्रीा एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मुंशीराम इन्सां, गौरव इन्सां, रमेश इन्सां, भूमिंद्र इन्सां, जयदयाल इन्सां, गुलाब इन्सां, बीता रानी इन्सां, नीरु इन्सां, अंजू इन्सां, वीना इन्सां व शरीरदानी के परिजन भी उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।