बेटियों ने दिया माता राजो बाई इन्सां की अर्थी को कांधा | Body Donation
जाखल (तरसेम सिंह)। Jakhal News: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से प्रभावित होकर अनुयायी 164 मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहकर एक अनूठी मिसाल कायम कर रहे हैं, इसी कड़ी में खंड कुलां के गांव गुल्लर वाला निवासी हरदयाल इन्सां की धर्मपत्नी राजो बाई इन्सां की मृत्यु के बाद उनकी इच्छानुसार मरणोपरांत उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च हेतु दान (Body Donation) कर दिया। जिसको रोहतक स्थित के एक मेडिकल इंस्टिट्यूट में छात्र-छात्राओं को रिसर्च सीखने के लिए दान कर दिया गया है, इतना ही नही पूज्य पिता संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन मुहिम बेटा बेटी एक समान के तहत माता राजो बाई इन्सां की बेटी सरोज इन्सां, शारदा इन्सां, कमलेश इन्सां, पूनम इन्सां, सुमन इन्सां, पुत्रवधू सीमा रानी इन्सां ने उनकी अर्थी को कंधा भी दिया।
जानकारी देते हुए गांव प्रेमी सेवक संजय कुमार इन्सां व 15 मेंबर संजय उर्फ डफी इन्सां ने संयुक्त रूप से बताया कि माता राजो बाई इन्सां पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जो शनिवार को अपने परिवार को सदा सदा के लिए विछोड़ा देते हुए मालिक के चरणो में विलीन हो गए। माता जी डेरा की ओर से चलाए गए 164 मानवता भलाई कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे है। उन्होंने हजूर पिता जी की पावन प्रेरणा से मरणोपरांत अपने शरीर दान करने का प्रण लिया हुआ था जिस पर फूल चढ़ाते हुए उनके बेटे इंद्रपाल इन्सां ने उनके पार्थिव शरीर को दान (Body Donation) करने के लिए डेरा प्रेमियों से आग्रह किया। तत्पश्चात ब्लॉक के जिम्मेवारों ने डेरा सच्चा सौदा से संपर्क कर उनके शरीर दान करने की व्यवस्था की। जिसके पश्चात माता राजो बाई इन्सां के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखकर पहले गांव में शव यात्रा निकाली गई, जिसमें धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारे के साथ साथ जब तक सूरज चांद रहेगा माता राजो बाई इन्सां तेरा नाम रहेगा नारों के साथ फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया।
उसके बाद उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए गांव गुल्लरवाला के सरपंच बंटी सिंह ने हरी झंडी दिखाते हुए उनका पार्थिव शरीर मेडिकल इंस्टीट्यूट को छात्र छात्राओं के रिसर्च सीखने हेतु दान करते हुए रोहतक के लिए रवाना कर दिया गया। इस अवसर पर हरियाणा 85 मेंबर सिमरजीत इन्सां, डॉ हरपाल इन्सां, शेर सिंह इन्सां, राम प्रसाद इन्सां, 15 मेंबर मांगे राम इन्सां, संजय उर्फ डफी इन्सां, राजकुमार इन्सां, प्रिंस इन्सां, वेद प्रकाश इन्सां, मा. सतीश कुमार इन्सां, जगदीश इन्सां, मदन इन्सां, गांव दीवाना प्रेमी सेवक रमेश कुमार इन्सां, संदीप कुमार इन्सां, दर्शन इन्सां, 85 मेंबर बहन बंतो इन्सां इत्यादि सहित भारी संख्या में रिश्तेदार एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। Body Donation
यह भी पढ़ें:– EPFO News: कब तक आएगा आपके पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा, इन तरीकों से लगाया जा सकता हैं पता