ब्लॉक रामपुरथेड़ी के 20वें और गांव धर्मपुरा के पहले शरीरदानी बने सचखंडवासी रघुवीर सिंह इन्सां | Body Donation
- बेटियों संग बहु-बेटे ने भी दिया पिता की अर्थी को कंधा
सरसा/खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। Body Donation: इस कलयुगी दुनियां में जहां भाई भाई से नफरत करता है, वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जीते जी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणानुसार खूनदान, राशन दान, वस्त्रदान, पौधारोपण, स्वच्छता अभियानों के तहत समाज में 162 मानवता भलाई के कार्यों को नि:स्वार्थ भाव से करते रहते हैं। इसी का एक उदारण ब्लॉक रामपुरथेड़ी के गांव धर्मपुरा में देखने को मिला।
जहां डेरा सच्चा सौदा की लंगर समिति के अनथक सेवादार 76 वर्षीय रघुवीर सिंह इन्सां ने वृद्धावस्था के चलते रविवार की अल सुबह अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा बिराजे। उनके मरणोपरांत स्वजनों ने उनके पार्थिव शरीर को उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम के तहत लखनऊ मेडिकल कॉलेज में शोध के लिए दान कर दिया।
बेटियों व पुत्रवधु ने दिया अर्थी को कंधा | Body Donation
इस मौके पर सचखंडवासी की बेटी परमजीत कौर इन्सां व निर्मल जीत कौर इन्सां, पुत्रवधु जसपाल कौर इन्सां, पौत्री इन्द्रजीत कौर व प्रवीन कौर इन्सां ने बेटे कुलवंत सिंह इन्सां के साथ पिता की अर्थी को कंधा दिया। वहीं ब्लॉक रामपुरथेड़ी व चक्कां की समूह साध संगत ने डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार विनती भजन बोलकर धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा इलाही नारा तथा सचखंडवासी रघुवीर सिंह इन्सां अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ सचखंडवासी की मृत देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में विदाई दी। बता दें कि सचखंडवासी रघुवीर सिंह इन्सां का नाम ब्लॉक रामपुरथेड़ी के 20वें और गांव धर्मपुरा के पहले शरीरदानी के रूप में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है।
पूज्य गुरु जी से लिया गुरुमंत्र, अंतिम सांस तक की इंसानियत की सेवा
सचखंवासी के बेटे कुलवंत सिंह इन्सां ने बताया कि उनके पिता ने वर्ष 1995 में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम की अनमोल दात प्राप्त कर अपने पूरे जीवन को डेरा सच्चा सौदा को समर्पित कर दिया। वह डेरा सच्चा सौदा की लंगर समिति में पक्की सेवा लगाते हुए पूरे परिवार को इंसानियत के दर डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। इस अवसर पर सचखंडवासी का पुत्र कुलवंत सिंह इन्सां, पुत्रवधु जसपाल कौर इन्सां, पुत्रियां परमजीत कौर इन्सां, व निर्मल
कौर इन्सां, पौत्रियां इन्द्रजीत कौर इन्सां तथा प्रवीन कौर इन्सां सहित ब्लॉक रामपुरथेड़ी के ब्लॉक प्रेमी सेवक सुच्चा सिंह इन्सां, चक्कां ब्लॉक से प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां, समस्त लंगर समिति डेरा सच्चा सौदा सरसा के सेवादार व जिम्मेवार, ब्लॉक के अन्य जिम्मेवारों सहित शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वैलफेयर विंग के सेवादार, रिश्तेदार, ग्रामीण तथा बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। Body Donation
यह भी पढ़ें:– ट्रेनें रद्द होने से हौजरी कारोबार को बड़ा नुक्सान