बेटियों ने दिया अपनी माता की अर्थी को कंधा (Body Donation )
सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल टोहाना। एक ओर जहां आज के समय में कोई किसी के बारे में नहीं सोचता, वहीं डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी जीते जी तो मानवता भलाई के कार्यों में जी जान से लगे ही रहते हैं। बल्कि मरने के बाद भी ऐसा कुछ कर जाते हैं, जिससे पूरी मानव जाति का भला हो। इसी के चलते ब्लॉक टोहाना से गांव जमालपुर में भंगीदास सतबीर इन्सां की माता नीमो देवी का शरीर दान किया गया है, जो मेडिकल रिसर्च हेतु काम में लाया जाएगा। वहीं बेटा-बेटी एक समान के तहत बेटियों ने अपनी माता की अर्थी को कंधा भी दिया। इस दौरान भारी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार व ग्रामीण मौजूद रहे और माता नीमो देवी को अंतिम विदाई दी।
जानकारी देते हुए जिम्मेवार रामपाल इन्सां व टोहाना ब्लॉक भंगीदास नरेंद्र ने बताया कि गांव जमालपुर से माता नीमा देवी 96 वर्ष की थी, जो अपने सांसों को पूरा करते हुए मालिक के चरणों में जा समाई। इसी के चलते डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा अनुसार पूरे परिवार की सहमति से माता का शरीर मेडिकल रिसर्च हेतु दान किया गया है। उन्होंने बताया कि यह शरीर उत्तर प्रदेश के रामा मेडिकल रिसर्च सेंटर में भेजा गया है। जिस पर सर्च किया जाएगा और यह शरीर मानवता भलाई के काम में आएगा। इस अवसर पर भारी संख्या में साध-संगत व सेवादारों के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।