
शरीर दान कर अमर हुए नरेश कुमार इन्सां
चंडीगढ़ (सच कहूँ/एमके शायना)। Body Donation: एक वो समय था जब लोग शरीरदान तो क्या नेत्रदान करने से भी हिचकिचाते थे। ऐसे में मेडिकल शोध कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को मृत देह के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इन समस्यों का संज्ञान लेते हुए अमर सेवा मुहिम की शुरूआत करके साध-संगत को आगाह किया।
जिसके बाद से पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी आगे आए और प्रतिज्ञा पत्र भरते हुए ये प्रण लिया कि उनकी मृत देह इंसानियत हित में शोध कार्यों हेतु दान करेंगे। वहीं मंगलवार को ‘अमर सेवा मुहिम’ की इस कड़ी में एक और नाम जुड़ा ब्लॉक चंडीगढ़ के सेक्टर 40 निवासी नरेश कुमार इन्सां का। जिनकी मृत देह को इलाही नारों के बीच फूलों से सजी गाड़ी में मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया। नरेश कुमार इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे, उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। Body Donation
नरेश कुमार इन्सां ने पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए मरणोपरांत शरीरदान करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा था। उन्होंने अपने बेटे राहुल इन्सां व कशिश इन्सां को अपना फार्म देते हुए कई बार कहा कि मेरे मरणोपरांत मेरा शरीरदान जरूर कर देना। इस पर चलते हुए उनके बेटों ने मंगलवार को अपने पिता की अंतिम इच्छानुसार उनकी मृत देह कुंवर शेखर विजेन्द्रा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज आॅफ रिसर्च सैंटर, गंगोह, सहारनपुर में शोध कार्यों हेतु दान कर दी। नरेश कुमार इन्सां को ब्लॉक चंडीगढ़ के तेरहवें शरीरदानी के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा।
फूलों से सजी गाड़ी में दी अंतिम विदाई | Body Donation
नरेश कुमार इन्सां को अंतिम विदाई देने हेतु ब्लॉक चंडीगढ़ से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, डेरा सच्चा सौदा के 85 मेंबर जिम्मेदार बहन भाई, साध-संगत सहित पिता खिल्लू राम, माता सावित्री देवी, पत्नी रेखा इन्सां, बेटे राहुल इन्सां और कशिश इन्सां के साथ अन्य परिवारिक सदस्य मौजूद रहे। साध-संगत ने सचखंडवासी नरेश कुमार इन्सां अमर रहे के नारे लगाकर व सैल्यूट कर उनकी मृत देह को फूलों से सजी गाड़ी में अंतिम विदाई दी।
इस मौके पर चंडीगढ़ कौंसलर जसवीर सिंह बंटी और वीरेंद्र रावत, दर्शन गर्ग एक्स सीनियर डिप्टी मेयर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चंडीगढ़ परिवार का दुख सांझा करने हाजिर रहे। नरेश इन्सां अमर रहे के नारों से चंडीगढ़ गूंज रहा था। इस समय चंडीगढ़ शहर वासियों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी वास्तव में मानवता के सच्चे सेवक हैं, जोकि जीते जी ही नहीं बल्कि मरने के बाद भी इंसानियत के काम आते हैं। Body Donation
मरने के बाद तो शरीर को जला ही देना होता है। ऐसे में नरेश कुमार इन्सां के परिजनों ने उच्च सोच अपनाते हुए समाज की परवाह किए बगैर महान कार्य किया है। समाज में ऐसे उदाहरण डेरा अनुयायियों के रूप में ही देखने को मिलते हैं। देह दान से न केवल मेडिकल के विद्यार्थियों को शिक्षा में मदद मिलेगी बल्कि समाज में भी जागृति आएगी। पूजनीय गुरु राम रहीम जी द्वारा चलाई गई शरीरदान की ये मुहिम काफी सराहनीय है। मैं आशा करता हूं समाज के बाकी लोग भी उनसे जुड़कर अच्छे कार्य करते रहेंगे।
दर्शन गर्ग, एक्स सीनियर डिप्टी मेयर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चंडीगढ़।
यह भी पढ़ें:– ब्लड प्रेशर नियंत्रण में कैसे रखे ? | Saint dr Msg