शरीरदान कर अमर हो गए नरेन्द्र इन्सां

Body Donation
Body Donation : शरीरदान कर अमर हो गए नरेन्द्र इन्सां

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई | Body Donation

  • सरकारी मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के स्टूडेंट्स करेंगे पार्थिव शरीर पर रिसर्च

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के जरिए चलाई गई ‘अमर सेवा’ व नेत्रदान मुहिम के तहत गाजियाबाद में वीरवार को एक और शरीर दान हुआ। डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार नरेंद्र इन्सां के मरणोपरांत उनके पार्थिव शरीर को रिसर्च के लिए परिजनों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर को दान (Body Donation) किया। गाजियाबाद स्थित रमते राम रोड निवासी नरेन्द्र इंसा ने शरीर त्यागने से पहले शरीर दान करने का प्रण किया था।

जिसके चलते परिजनों ने 18 जुलाई को उनका पार्थिव शरीर डोनेट (Body Donation) किया। ब्लॉक प्रेमी सेवक अतर सिंह इन्सां ने वीरवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरीरदानी नरेन्द्र इन्सां की अंतिम यात्रा रमते राम रोड स्थित एक ता कॉलोनी से शुरू हुई। इससे पूर्व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर मृतदेह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा।

अंतिम यात्रा के दौरान शरीर दानी (Body Donation) नरेन्द्र इन्सां अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा,  नरेन्द्र इन्सां तेरा नाम रहेगा के गगनभेदी नारे लगाए गए। जिसके बाद परिजनों, रिश्तेदारों व समस्त साध-संगत ने नम आंखों से फूलों से सजी एंबुलेंस को सरकारी मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के लिए रवाना किया। इस मौके पर बेटी प्रशंसा गर्ग, मोहिनी, जूही, पत्नी निर्मलेश और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– UP Metro News: यूपी के इस शहर में आने वाली है मेट्रो, नए स्टेशनों की सूची की गए जारी!