-
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
-
परिजनों ने अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए किये शरीरदान व नेत्रदान
-
एनआईआईएमएस नोएडा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट करेंगे पार्थिव शरीर पर शोध
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत एक ओर डेरा श्रद्धालु का नाम मरणोपरांत शरीरदानियों की सूचियों में शामिल हो गया है। जानकारी केअनुसार एमएसजी कॉम्पलेक्स निवासी माता कृष्णा देवी इन्सां (78 वर्षीय) पत्नी तिलक राज बब्बर अपनी श्वासों रूपी पूजी कर सतगुरु के चरणों में सचखंड जा विराजी। उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए परिजनों ने कृष्णा देवी इन्सां के मरणोपरांत उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए एनआईआईएमएस नोएडा मेडिकल कॉलेज को दान किया है। इस दौरान उनके नेत्र भी दान किये गए हैं। जो दोे अंधेरी जिन्दगियों को रोशन करने का काम करेंगे।
बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा
शरीरदान व नेत्रदान से पूर्व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम ‘बेटा-बेटी एक समान’ के तहत माता कृष्णा देवी इन्सां के पार्थिव शरीर को पुत्री रूबी इन्सां, पुत्रवधू मोनिका इन्सां व ममता इन्सां, मौसम इन्सां व पौत्री रिदम इन्सां, पौत्र मौसम व आरूष इन्सां ने अर्थी को कंधा देकर बेटा-बेटी एक सामान का संदेश दिया। इस मौके पर शरीरदानी के पुत्र नरेश इन्सां व राकेश इन्सां ने बताया कि उनकी माता कृष्णा देवी इन्सां ने जीते जी हमेशा पूरे परिवार को मानवता व इंसानियत के मार्ग से जोड़े रखा। सेवा कार्य में वह हमेशा जुटी रहती थी, दिन-रात दूसरों की मद्द करने के लिए तैयार रहती थी।
यह भी पढ़ें:– Shah Satnam Ji College: विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना चाहिए: डॉ. दिलावर
कृष्णा देवी इन्सां अमर रहे के नारों से गूंजा आसमान
अंतिम यात्रा के दौरान कृष्णा देवी इन्सां की पार्थिक देह को फूलों से सजी एम्बूलेस में विदा किया गया। इससे पूर्व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों व परिवारिक सदस्यों ने पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा ’’ बोलकर व अरदास के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित साध-संगत, रिश्तेदारों व अन्य सेवादारों ने शरीदानी कृष्णा देवी इन्सां अमर रहे के नार लगाए और उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मृतक माता कृष्णा देवी इन्सां के नमित नामचर्चा रविवार को 11 से 1 बजे तक धारीवाल पैलेस सिरसा में होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।