डबवाली गांव से हुआ चौथा शरीरदान, 91 वर्षीय जंग सिंह बना दधीचि

Body Donation
Body Donation : देहदानी को अंतिम विदाई देती साध-संगत व अर्थी को कंधा देती बेटियां व अन्य।

एफ एच मेडिकल कॉलेज आगरा के चिकित्सक करेंगे मृत शरीर पर रिसर्च

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। Body Donation: कहते हैं कि नर सेवा नारायण सेवा…। इस बात को चरितार्थ करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने इंसानियत की सेवा में एक और मील का पत्थर स्थापित किया। जिसके तहत डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के बैनर तले डबवाली गांव से सोमवार को चौथा शरीर दान (Body Donation) हुआ। जिसमें 91 वर्षीय जंग सिंह का नश्वर शरीर त्यागने के बाद शरीरदान व नेत्रदान हुआ।

इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादारों की ओर से देहदानी को समर्पित अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई। इस दौरान शरीरदानी जंग सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए मानवता का संदेश देते हुए यात्रा निकली।बता दें कि जंग सिंह ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा करते हुए व्यतीत किया व उनकी अंतिम इच्छा के तहत उनके परिवार के सदस्यों ने मरणोपरांत जंग सिंह के शरीर को एफ एच मेडिकल कॉलेज आगरा को दान कर दिया। जानकारी के मुताबिक जंग सिंह सोमवार सुबह सवेरे अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे।

उनके मरणोपरांत स्वजन की ओर से उनका देहदान (Body Donation) किया गया। इस अवसर पर मेजर सिंह प्रेमी सेवक, 85 मैंबर जितेंद्रवीर इन्सां, अमरजीत इन्सां, राज्य सिंह इन्सां, गुरदीप इन्सां, जरनैल इन्सां व परिवार के सदस्यों में धर्मपत्नी गुरदेव कौर इन्सां, बेटा बिन्द्र इन्सां, पुत्रवधू चरणजीत कौर इन्सां, बेटा सुखदेव सिंह इन्सां, बहन बाघड इन्सां, गुरमेल कौर इन्सां, छिंदर पाल इन्सां, पोता सुखराम इन्सां, पौत्रवधू मनप्रीत कौर इन्सां, पोता दिलराज इन्सां व रिश्तेदार आदि भी मौजूद रहे।

बेटा बेटी एक सम्मान का दिया संदेश | Body Donation

उनकी अंतिम यात्रा के दौरान बेटा-बेटी एक सम्मान का संदेश देते हुए उनकी बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। फूल मालाओं से सजी हुई एंबुलेंस में उनके शरीर को रखकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। जहां मृत शरीर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भावी चिक्तिसकों के रिसर्च के काम आएगा।

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार गोबिन्द इन्सां व भिपन्द्र ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से डबवाली ब्लॉक की तरफ से यह चौथा शरीर दान हुआ है। इससे पूर्व तीन देहदान भिन्न-भिन्न मेडिकल कॉलेज में किए गए हैं।

गाँव के सरपंच शिवचरण सिंह ने डेरा सरसा की ओर से किए जा रहे 163 भलाई कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जंग सिंह खुद व उनका पूरा परिवार हमेशा मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहता है। उनके मरणोपरांत भी स्वजन ने उनका देहदान कर महान कार्य किया है। उनके देहदान से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:– ITR Filing : ख़बरदार : गलत फॉर्म फिल करने पर भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here