बेटियों ने जय देवी इन्सां की अर्थी को कंधा देकर दिया बेटा-बेटी एक समान का संदेश | Body Donation
- शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर र्फोर्स विंग एवं साध संगत के हजारों सेवादारों हुए शव यात्रा में शामिल
- महावीर इन्सां के घर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा छोटा तक निकाली शव यात्रा
- तत्पश्चात एम्बुलेंस के माध्यम से कोटा मेडिकल टीम के लिए जय देवी इन्सां की पार्थिव देह का किया रवाना
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Body Donation: डेरा सच्चा सौदा एवं एमएसजी मानवता भलाई केन्द्र के द्वारा चलाये जा रहे 167 मानवता भलाई के अन्तर्गत पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन प्रेरणा के चलते चूरू जिले के सिद्धमुख ब्लॉक के गांव चैनपुरा छोटा निवासी 60 वर्षीय माता जय देवी इन्सां के निधन पर मेडिकल कॉलेज कोटा में मेडिकल रिसर्च के लिए गुरूवार को उनका देहदान किया गया। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फैयर फोर्स विंग के सेवादारों ने माता जय देवी इन्सां की शव यात्रा में शिरकत की। Body Donation
इस अवसर पर माता जय देवी इन्सां अमर रहे-अमर रहे, शरीर दान महादान-महादान के गगनभेदी नारे लगाये गये। वहीं आम्रपाली इन्सां, राजवीर इन्सां व बलराम इन्सां ने देहदान कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि आज यह चूरू जिले में यह चौथी बॉडी दान की गई है, जबकि सिद्धमुख ब्लॉक में प्रथम देहदानी माता जय देवी इन्सां ने अपनी देह का दान कर बहुत बड़ी मिशाल पेश की है, जिसके लिए पुरी डेरा सच्चा सौदा की पुरी साध संगत माता को सैल्यूट करती है तथा उनके इस जज्बे को एवं उनके पूरे परिवार के लिए सतगुरू दाता से अरदास करते हैं कि इसी प्रकार से डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यो पर चलते हुए एक नई मिशाल कायम की है, उसके लिए पूरे परिवार को साध-संगत सैल्यूट करती है तथा पुरी साध-संगत माता जय देवी इन्सां के पदचिन्हों पर चलते रहेंगे।
इसी दौरान डेरा सच्च्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र के पूज्य गुरूजी की प्रेरणा से बेटा-बेटी एक समान मानते हुए जय देवी इन्सां की अर्थी को बेटियों ने कंधा देकर महावीर इन्सां के निवास स्थान से गांव के प्रमुख मार्गो के शव यात्रा निकालकर अन्त में जय देवी इन्सां का देहदान कर उनके परिजनों ने अनूठी मिशाल पेश की तथा यह संदेश दिया गया कि मरने के बाद भी मानव का शरीर समाज के काम आये, इसलिए उनका शरीरदान कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए शोध कार्य हेतु के लिए धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा के गगनभेदी नारों के साथ एम्बुलेंस के द्वारा कोटा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रान्त के 85 मेम्बर सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर र्फोस विंग के सेवादारों सहित चूरू जोन के ब्लॉक सिद्धमुख, राजगढ, तारानगर, ददरेवा, चूरू, सरदारशहर, भादरा, नेठराना, महाराणा, राजपुरा सहित पूरे चूरू जोन के डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र के हजारों अनुयायी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– Cyber Crime: करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश