लौंगोवाल (सच कहूँ/हरपाल) डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए गांव झाड़ों के एक डेरा श्रद्धालु परिवार द्वारा अपने पिता के मरणोपरांत मृतक देह को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर सच्ची इंसानियत का परिचय दिया गया। जिसकी पूरे क्षेत्र में भरपूर प्रशंसा की जा रही है। जानकारी के अनुसार आज पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए सचखंडवासी जगदेव राम इन्सां की मृतक देह को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया, जिनके जीते-जी किए गए प्रण को पूरा करते हुए मानवता भलाई के कार्यों को समर्पित करते हुए एक अह्म भूमिका निभाई। सचखंडवासी जगदेव राम इन्सां गत रात्रि अपने स्वांसों रुपी पूंजी पूरी कर मालिक के चरणों में जा विराजे थे।
इस मौके पर परिवार द्वारा मृतक देह को मेडिकल रिसर्च के लिए गॉड ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज और मेडिकल अस्पताल रोहतक (हरियाणा) को भेजा गया। इस मौके पर सचखंडवासी शरीरदानी जगदेव राम इन्सां की मृतक देह को अंतिम समय लड़के ओमप्रकाश इन्सां, परशोत्तम इन्सां, रिश्तेदारों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में फूलों के साथ सजाई एम्बुलेंस में रखकर पूरे गांव में चक्कर लगाया गया।
ब्लॉक लौंगोवाल का 5वां और गांव झाड़ों में हुआ दूसरा शरीरदान
गांव के सरपंच शेर सिंह ने हरी झंडी देकर एम्बुलेंस को रवाना किया। इस मौके पर गांव झाड़ों के सरपंच शेर सिंह ने कहा कि यह बहुत सराहनीय कार्य है। धन्य है आप जी के पूज्य गुरुजी जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलकर आप मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य से हमारे गांव और समाज को एक नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर 45 मैंबर पंजाब कमला इन्सां, जिला 25 मैंबर सुखपाल सिंह इन्सां ने बताया कि यह शरीरदान ब्लॉक लौंगोंवाल का 8वां और गांव झाड़ों का दूसरा शरीरदान है।
डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी गई मानवता भलाई कार्यों के तहत बढ़-चढ़कर समाज को दिशा दे रहे हैं। इस अवसर पर ब्लॉक के जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार, सुजान बहनें, यूथ वीरागनाएं, नौजवान समिति, बुजुर्ग समिति, गांवों-शहरों के भंगीदासों के अलावा विभिन्न गांवों की साध-संगत और ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।