‘अमर सेवा मुहिम’ के तहत ब्लॉक बठिंडा में हुआ 120वां व 121वां शरीरदान
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Body Donation: रूहानियत के सच्चे रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा निरंतर 167 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत ‘अमर सेवा मुहिम’ के तहत ब्लॉक बठिंडा में 120वां व 121वां शरीरदान हुआ। ब्लॉक बठिंडा के एरिया गुरू गोबिंद सिंह नगर के एक डेरा श्रद्धालु के मरणोपरांत उनके द्वारा लिए गए प्रण को पूरा करते उनके परिजनों ने पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर इन्सानियत का फर्ज निभाया। Bathinda News
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरा श्रद्धालु माता हरबंस कौर इन्सां (74) वार्ड नम्बर 3, बठिंडा के मरणोपरांत उनके पति जग्गा सिंह इन्सां, पुत्र गुरजंट सिंह इन्सां, टेलर मास्टर, अवतार सिंह, पुत्रवधू करमजीत कौर इन्सां (प्रेमी समिति सेवादार) बेटी शिन्द्रपाल कौर इन्सां, दामाद रणजोध सिंह इन्सां, पौत्र जसवीर इन्सां, पौत्रियां सरबजीत इन्सां, कमलजीत इन्सां, पड़पौत्र गुरनूर इन्सां व अन्य परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए श्री सिद्धी विनायक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, चन्दौसी रोड, भवानीपुर संभल (उतर प्रदेश) को दान किया। Bathinda News
शरीरदानी माता हरबंस कौर इन्सां अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, माता हरबंस कौर इन्सां आपका नाम रहेगा के नारों के साथ पार्थिव शरीर को रिश्तेदारों, स्नेहियों व ब्लॉक की साध-संगत के अलावा क्षेत्रवासियों ने मृतक के निवास स्थान से काफिले के रूप में अंतिम विदाई दी। इससे पहले डेरा सच्चा सौदा की पावन मर्यादा के अनुसार विनती का शब्द बोला गया। एरिया प्रेमी सेवक जरीना इन्सां ने बताया कि माता हरबंस कौर इन्सां ने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था, जिसे उनके परिजनों ने पूरा किया है।
वहीं 85 मैंबर विकास इन्सां ने बताया कि हरबंस कौर इन्सां ने सन् 1975 में डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी और वह डेरा सच्चा सौदा दरबार के अथक सेवादार थे। Bathinda News
इस मौके 85 मैंबर राजेन्द्र गोयल इन्सां, मेघराज इन्सां, काशी नाथ इन्सां, कुलदीप इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक इंज. गुरतेज सिंह इन्सां, सीनियर प्रेमी समिति सेवादार सुरेश भोला इन्सां, बलदेव इन्सां, प्रेमी समिति सेवादार अशवनी इन्सां, बलविन्दर इन्सां, राज कुमार इन्सां, मोहन लाल इन्सां, हरदीप इन्सां, दिनेश इन्सां, सरोज इन्सां, दिव्या इन्सां, अनू इन्सां, बागबानी समिति के जिम्मेवार कृष्ण इन्सां, ब्लॉक बठिंडा के विभिन्न एरिया के प्रेमी समितियों के सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार, रिश्तेदार, स्नेही व साध-संगत उपस्थित थी।
कौशल्या देवी इन्सां बनी शरीरदानी | Bathinda News
‘अमर सेवा मुहिम’ के तहत ब्लॉक बठिंडा में दूसरा शरीरदान एरिया परस राम नगर-बी में हुआ। जानकारी के अनुसार डेरा श्रद्धालु माता कौशल्या देवी इन्सां, गली नं.2/4, परस राम नगर, बठिंडा के मरणोपरांत उनके पति राज कुमार इन्सां, पुत्र संजीव इन्सां, बेटी रीतू बाला इन्सां, दामाद चरनतीत इन्सां व अन्य परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए डॉ. केएनएस मेडिकल इंस्टीच्यूट आॅफ मेडिकल सार्इंस, गडिया, बाराबांकी, (उतर प्रदेश) को दान किया।
शरीरदानी माता कौशल्या देवी इन्सां अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, कौशल्या देवी इन्सां आपका नाम रहेगा के नारों के साथ पार्थिव शरीर को रिश्तेदारों, स्नेहियों व ब्लॉक की साध-संगत के अलावा क्षेत्रवासियों ने मृतक के निवास स्थान से अंतिम विदाई दी। इससे पहले डेरा सच्चा सौदा की पवित्र मर्यादा अनुसार विनती का शब्द बोला गया। इस मौके एरिया प्रेमी सेवक हरीकृष्ण इन्सां ने बताया कि माता कौशल्या देवी इन्सां ने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था, जिसे उनके परिजनों ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि कौशल्या देवी इन्सां ने लगभग 30 वर्ष पहले पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी और वह डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार थे। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Bus Strike: कच्चे कर्मियों ने लगवाई ब्रेक, पहले दिन करोड़ों का नुक्सान