रतिया (तरसेम सैनी,शामबीर)। डेरा सच्चा सौदा सिरसा ब्लॉक रतनगढ़ के अधीन पड़ते गांव भुन्दडवास में रविवार को शरीरदानीयों की सूची में एक और नाम जुड़ गया। ब्लॉक रतनगढ़ के गांव भुन्दडवास के 15 मेंबर सतपाल इन्सां, बलकार इन्सां व डा़ गुरबाज सिंह की माता गोविंदो इन्सां (85) पत्नी स्वर्गीय भूरा सिंह की हृदय गति रुकने से शनिवार अचानक देहांत हो गया और उनकी ईच्छा और परिवार की सहमति से उनके मृतक शरीर मैडीकल में होने वाली रिसर्च के विस्तार के लिए ऐल फलैश स्कूल आफ मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च सैन्टर दूज फरीदाबाद (हरियाणा)में अपनी माता की इच्छा अनुसार उनका शरीरदान किया।
जिम्मेवारों ने बताया कि सतपाल 15 मैबर के परिवार में से यह दूसरा शरीर दान किया गया है। माता गोविंदो इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा सरसा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम सिंह जी महाराज से पवित्र नाम की अनमोल दात ली हुई थी जिसके बाद वे नि:स्वार्थ सेवा भावना से दीन दुखियों की मदद में लगी हुई थी व डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए
मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी वही उनका हृदय गति रुकने के कारण शनिवार को उनका निधन हो गया और सचखंड जा विराजी, जिस पर उनके पुत्रों में सतपाल 15 मेंबर, बलकार सिंह व डॉ. गुरबाज ने अपनी माता की इच्छा अनुसार शरीरदान किया जहां पर इस शरीरदान के माध्यम से डॉक्टर भिन्न-भिन्न बीमारियों की जांच कर पाएंगे वहीं उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा से नाम दान लेने के उपरांत गोविंदो इन्सां ने डेरा की मयार्दा अनुसार शरीरदान करने के फार्म भरे हुए थे।
उन्होंने बताया कि माता गोविंदो इन्सां की मृत देह को ऐल फलैश स्कूल आफ मेडिकल एण्ड रिसर्च सैन्टर दूजं फरीदाबाद(हरियाणा) को दान किया गया है। इससे पहले गोविंदो इन्सां की मृत देह को फूलों से सजाई गई एम्बूलैस के द्वारा पूरे गांव में गोविंदो इन्सां अमर रहे के नारों की गूँज में परिवार और रिश्तेदारों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विग के सेवादारों, ब्लॉक के जिम्मेवारें और गांव की साध-संगत के नेतृत्व में पूरे गांव में घुमाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।