गोदा राम कीं आँखे देखेगी दुनिया और पार्थिव देह मेडिकल शोध के आएगी काम

Body Donation
Body Donation : गोदा राम कीं आँखे देखेगी दुनिया और पार्थिव देह मेडिकल शोध के आएगी काम

जोन नम्बर 9 से सेवादार गोदा राम इंन्सा के मरणोपरांत शरीरदान व् आँखे दान

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Body Donation: जीते जी रक्तदान तो मरणोंपरांत नेत्रदान व देहदान कर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समाज में मानवता की अनुकरणीय मिसाल पेश कर रहे है। इसी कड़ी में एक और नाम ब्लॉक कैथल के जोन नम्बर 9 सैनीपुरा कॉलोनी वार्ड 9 से प्रेमी सेवक रमेश इंन्सा के पिता 73 वर्षीय गोदा राम इन्सां का शामिल हो गया। खराब स्वास्थ व वृद्धावस्था के चलते गोदा राम इन्सां बुधवार को अपनी संवांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में जा बिराजी। Kaithal News

उनके पुत्र रमेश इन्सां ने बताया की उनकी पिता ने अपने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान (Body Donation) का फार्म भरा था। इसलिए उनकी अंतिम इच्छा को पूर्ण करते हुए तथा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 163 मानवता भलाई के कार्यों में से 13वें कार्य अमर सेवा (चिक्तिसा व शोध कार्यों के लिए मरणोंपरांत शरीरदान) के तहत उनका शरीर मैडिकल शोध के लिए आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज और हॉस्पिटल , फतेहगंज , बरेली, उतरप्रदेश को दान कर दिया। वहीं शरीर दानी की आँखे सेवा संघ कैथल को दान की गयी।

इस मौके पर बेटा बेटी एक समान मुहिम को सार्थक करते हुए शरीर दानी की बेटीयो ओर पुत्रवधूओ ने की अर्थी को कंधा देकर समाज में व्याप्त बेटा बेटी के भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया। शरीरदानी के परिवारजनों तथा साध-संगत ने विनती का भजन बोलकर व शरीरदानी गोदा राम इन्सां अमर रहे, अमर रहे के नारे लगाकर पूरे सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह को एम्बुलेंस में विदा किया। उन्होने अपने पूरे परिवार को पूज्य गुरूजी की प्रेरणानुसार इन्सानित की इस राह में लगाया तथा अपने परिवार को मानवता भलाई के हर कार्य में अग्रणी रखा। उनकी अंतिम यात्रा के समय 85 मेम्बर भाई बहने , जोन प्रेमी सेवक , शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफैयर फोर्स विंग व अन्य सभी समितियों के सदस्य, परिजन तथा साध संगत ने उन्हे सल्यूट कर चिक्तिसा शोध हेतू विदा किया।

परम पिता शाह सतनाम जी से लिया था नामदान | Body Donation

गोदा राम इंन्सा ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम दान लिया था। तब से वे लगातार डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए थे और मानवता भलाई कार्यो में अग्रणी रहते थे। शरीर दानी गोदा इंन्सा ने काफी समय तक शाही कैंटीन में भी सेवा की। गोदा राम इंन्सा अपने पीछे 3 बेटिया ,3 पुत्र, 3 पुत्र वधू और 14 पोते पोत्री, नाती छोड़ गए।

सभी को करने चाहिए ऐसे काम : राज सैनी पार्षद

वार्ड 9 से पार्षद राज सैनी ने कहा कि बहुत ही अच्छी पहल है, समाज में एक न्य बदलाव आ रहा है, लोगो की सोच बदल रही है। मै तो कहता हूँ अहर किसी को डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों की तरह आगे आकर समाज भलाई के लिए ऐसे कार्य करने चाहिए। गोदा राम जी का शरीर मेडिकल लाइन के बच्चो को रिसर्च करने के काम आएगा ये हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही लाभदायक है। सलाम है ऐसी सोच रखने वाले डेरा अनुयायियों को।

यह भी पढ़ें:– गांव खाजा खेड़ा के खेत से ट्यूबेल की केबल तार चोरी की वारदात मात्र 12 घंटों में सुलझी, आरोपी काबू