शरीरदानी दीन दयाल इन्सां की अर्थी को उनकी बेटियों ने दिया कंधा
दिड़बा मंडी। (सच कहूँ/रामपाल शादीहरी) डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते हुए ब्लॉक दिड़बा के गांव खनाल कलां के डेरा अनुयायी सेवादार दीन दयाल इन्सां (58) के देहांत उपरांत उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनका मृतक शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी दीन दयाल इन्सां पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जिनका बीते दिन दोपहर को देहांत हो गया। प्रेमी दीन दयाल इन्सां ने 1995 में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी। उन्होंने अपने पूरे परिवार को शाही दरबार से नाम की अनमोल दात दिलवाकर पूरे परिवार को मानवता भलाई कार्यों में लगवाया। आज उनका पूरा परिवार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फयर फोर्स विंग की वर्दी लेकर मानवता भलाई के कार्य कर रहा है।
प्रेमी दीन दयाल इन्सां दिड़बा के नामचर्चा घर में सब्जी कंटीन पर सेवा करते थे और डेरा सच्चा सौदा में वह बाहर वाली कंटीन पर सेवा करते थे। परिवार ने उनके जीते-जीअ किए शरीरदान और नेत्रदान के फॉर्म भरने की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनका मृतक शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया। प्रेमी दीन दयाल इन्सां की अर्थी को उनकी बेटियों ने कंधा दिया। प्रेमी दीन दयाल इन्सां के नेत्र गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर को दान किए गए। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फयर फोर्स विंग के नेतृत्व में फूलों से सजी एम्बुलेंस को गांव खनाल कलां की सरपंच गुरशरण कौर ने हरी झंडी देकर उनका मृतक शरीर इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ मेडिकल नोएडा (उत्तर-प्रदेश) को रवाना किया। सरपंच गुरशरण कौर ने डेरा सच्चा सौदा की प्रशंसा करते कहा कि प्रेमी दीन दयाल इन्सां ने जहां जीते-जीअ मानवता की सेवा की वहीं मरणोपरांत नेत्र और शरीर दान किया है, यह हर किसी के हिस्से में नहीं आता।
प्रेमी दीन दयाल इन्सां जैसे इंसानों से हमें शिक्षा लेने की जरुरत है, जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है। समाज के लोगों के लिए यह एक अच्छा संदेश है। इस समय 45 मैंबर नेक सिंह इन्सां, 25 मैंबर प्रेम सिंह कैंपर, ब्लॉक भंगीदास करनैल सिंह दिड़बा, जलौर इन्सां, गुरध्यान सिंह इन्सां, गुलाब सिंह इन्सां, मोदन सिंह इन्सां, मलकीत सिंह इन्सां, हरविंद्र सिंह इन्सां, निरंजन सिंह इन्सां (सभी 15 मैंबर), हरबंस सिंह जंडू भंगीदास दिड़बा, गांव घराचों से भंगीदास सतपाल इन्सां और 15 मैंबर दर्शन सिंह इन्सां, टोनी दिड़बा, छिन्द्रपाल सिंह तुरवणजारा, लीला सिंह लाडबनजारा खुर्द, बलकार सिंह लाड बनजारा, सुजान बहनें मनजीत कौर इन्सां, छिन्द्र कौर इन्सां, जसविंद्र कौर इन्सां, सुनीता कौर इन्सां, गुरजंट कौर इन्सां, राज कौर इन्सां (सभी सुजान बहनें), परमजीत कौर शेरों, कौर इन्सां, रणजीत कौर इन्सां, माया कौर इन्सां, बग्गो कौर, भूमि कौर इन्सां, कांता कौर इन्सां के अलावा उनके रिश्तेदार और साध-संगत बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।