पीलीबंगा। राजस्थान राजनीतिक विंग के सदस्य रणजीत सिंह की 103 वर्षीय माता गुरनाम कौर बीती रात सचखंड वासी हो मालिक की गोद में जा विराजे। माता की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए परिजनों ने उनके दिवंगत शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए झज्जर के मेडिकल कॉलेज को दान में दिया। देहदान की इस प्रक्रिया के दौरान पीलीबंगा शहर के गणमान्य नागरिक, रणजीत सिंह के रिश्तेदार, डेरा सच्चा सौदा की साध संगत, 45 मेंबर भाई बहने व ब्लॉकों के जिम्मेवार उपस्थित रहे। डेरा सच्चा सौदा की कर्मठ सेवादार रही माता गुरनाम कौर धर्मपत्नी स्वर्गीय मुकुंद सिंह ने अपने जीवन काल के दौरान ही डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा पर चलते हुए
मेडिकल रिसर्च के लिए देह दान करने की शपथ ले रखी थी। माता की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए परिजनों ने माता की देह वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिसिन साइंस एंड रिसर्च एंड हॉस्पिटल गुडावर झज्जर को दान कर दी। इससे पूर्व डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार विनती का शब्द बोल कर अंतिम संस्कार की तमाम पर रस्में पूरी की गई । जिसके बाद एक जुलूस के रूप में माता गुरु नाम को और अमर रहे के नारों के बीच झज्जर के लिए रवाना की गई।
व्यापार मंडल अध्यक्ष जगजीत सिंह अग्रवाल सभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगलाश्यामलाल हनुमानगढ़ एलआईसी विकास अधिकारी सतीश शर्मा, 45 मेंबर गोकुल इन्सां, सोहनलाल पटवारी, संपूर्ण सिंह सिंह, हरीश कुमार, अमर गेरा, रोनित, लाभ सिंह 4bl डी, सुमन कामरा, गोपाल सुरजीत सिंह बलजीत सिंह, राजेश कुमार, गुरसेवक सिंह सुखचंद इन्सां, लाभ सिंह पीलीबंगा, हरचरण सिंह प्रगट सिंह, सुखवंत कौर पूर्व सरपंच मंगत सिंह गुरुसर मोडिया, रणजीत सिंह के दामाद व दिल्ली राज्य के 45 मेंबर विजय इन्सां, दरबारा सिंंह, 45 मैबर सरोज , सुनीता, नरेश, किरण, ओम बुडानिया सहित संगरिया, रावतसर, सिलवाला खुर्द, सूरतगढ़, श्री गुरुसर मोडिया, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, केरी, विजयनगर, सादुलशहर व 32 एमएल के जिम्मेदारों सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई बहनों पीलीबंगा शहर की साध संगत सहित ब्लॉक के जिम्मेवार व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बेटा बेटी एक समान के तहत बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बेटियों को दी गई बेटों के बराबर रस्मे निभाने की जिम्मेदारी के तहत माता गुरनाम कौर की बेटियों पौत्रियों पुत्रवधू व पौत्रवधू ने कंधा देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।