पार्थिक शरीर एमएम इंस्टीच्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च मौलाना रवाना (Body Donation for Humanity)
ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से डेरा अनुयाई मरणोपरांत भी मानवता भलाई कार्यों में मिसाल बने हुए हैं। इसी कड़ी में खंड ऐलनाबाद के गांव कु ताबढ़ निवासी सुबा सिंह इन्सां 88 वर्षिय के मरणोपरांत उनके परिजनों ने मेडिकल रिसर्च हेतु शरीरदान (Body Donation for Humanity) किया।
सुबा सिंह इन्सां 19 सितम्बर की शाम को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करते हुए कुल मालिक के चरणो में जा विराजे। इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास करनैल सिंह इन्सां व गुरमेल सिंह इन्सां ने बताया कि उनके पिता सुबा सिंह इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से मृत्यु उपरांत शरीरदान का फ ार्म भर रखा था जिसके चलते मरणोपरांत उनके परिजनों ने उनका शरीर उनकी इच्छा मुताबिक दान दिया है।
पार्थिक देह को बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत उनकी बेटी जगीर कौर व पोत्रियों कुलविंदर कौर, रूपिंदर कौर व ज्योतविंद्र कौर ने कंधा दिया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फ ोर्स विंग के सेवादारों व साध-संगत के काफिले के साथ सचखंड वासी सुबा सिंह इन्सां के पार्थिक शरीर को एमएम इंस्टीच्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च मौलाना अंबाला के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर करनैल सिंह इन्सां, गुरमेल सिंह इन्सां, गुरदीप इन्सां, जसवंत इन्सां, संतलाल इन्सां, कमल इन्सां, राजन इन्सां, रमन इन्सां, मलूक इन्सां, सरूप सिंह इन्सां, संदीप इन्सां, अंकित इन्सां, दीपक इन्सां, प्रीतम इन्सां, रामप्रताप इन्सां, अमरजीत इन्सां, विजय इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।