सेवा, सिमरन और मानवता भलाई के लेखे लगाई रोमीका इन्सां ने अपनी जिन्दगी : विजय, राजेश इन्सां
नाभा/पटियाला(सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। बीती रात अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजी नाभा की रोमिका इन्सां छोटी आयु में ही उन शरीरदानियों की सूची में शामिल हो गई, जिनके द्वारा डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 142 कार्यों के तहत मैडीकल रिसर्च के लिए मरणोंपरांत अपना शरीर दान करने का प्रण लिया हुआ था। रोमिका इन्सां की मृत देह उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के मैडीकल इंस्टीच्यूट को दान की गई। ब्लॉक भंगीदास राजेश इन्सां, 45 मैबर विजय कुमार इन्सां सहित ब्लॉक नाभा की समूह समितियों के जिम्मेवारों सहित भारी तादाद में पहुंचे डेरा श्रद्धालुओं द्वारा बिनती का शब्द बोलकर रोमिका इन्सां की मृत देह को श्रद्धांजलि देते अंतिम विदाई दी गई।
शरीरदानी रोमिका इन्सां की माता बलवीर कौर इन्सां और पिता भगवान इन्सां ने बताया कि काफी समय पहले उसकी बेटी द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां भारतीय महिला की सिंगारयुक्त आपने हाथों से तैयार की गई पेटिंग भेंट की गई थी, जिसकी पूज्य गुरू जी ने काफी प्रशंसा भी की थी। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के किए जा रहे कार्यों के अधीन रोमिका इन्सां ने मरणोंपरांत मैडीकल रिसर्च के लिए स्वैच्छा से अपना शरीर दान करने का प्रण लिया हुआ था। उन्होंने बताया कि अपने आखिरी समय में भी रोमिका इन्सां पूज्य गुरू जी याद करती रही और सचखंड जा बिराजी।
जानकारी देते ब्लॉक भंगीदास राजेश इन्सां और 45 मैबर विजय इन्सां ने सांझे पर बताया कि रोमिका इन्सां बहुत होनहार लड़की थी, जिसने अपनी पढ़ाई और उच्च शिक्षा डेरा सच्चा सौदा सरसा के स्कूल और कॉलेज से ही हासिल की। सेवा और सिमरन से जुड़ी रोमिका इन्सां की शादी बीते साल हुई थी जबकि पिछले कुछ समय से वह काफी बीमार चल रही थी। उन्होंने कहा कि हम रोमिका इन्सां को दिल से सैल्यूट करते हैं, जिसने जीते जी तो मानवता भलाई के कार्यों में आपना योगदान दिया ही बल्कि मरणोंपरांत भी पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते अपनी मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान करने का सामाजिक प्रयास भी किया। रोमिका इन्सां की मृत देह की रवानगी समय हलका विधायक के भाई कपिल मान और कांऊसलर कृष्ण कुमार हरी झंडी दिखाई।
डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्य अति प्रशंसनीय : कपिल मान
इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे हलका विधायक देव मान के भाई कपिल मान ने डेरा सच्चा सौदा सरसा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के 142 कार्याें की प्रशंसा करते कहा कि आपदा चाहे प्राकृतिक या मानवीय, डेरा श्रद्धालु हर समय मानवता भलाई के कार्य करते ही रहते हैं। मैडीकल रिसर्च के लिए शरीरदान करना काफी महान कार्य है, जिसके लिए डेरा श्रद्धालुओं के लिए शब्द भी कम है। उन्होंने कहा कि यह समाजिक प्रयास हर व्यक्ति को करना चाहिए क्योंकि शरीर को दफनाने या जलाने से शरीर ने नष्ट ही होना है जबकि उस पर की गई रिसर्च से मैडीकल के विद्यार्थियों को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं का प्रयास सराहनीय भी है और मानवता भलाई वाला भी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।