जब तक सूरज-चाँद रहेगा, माता गुरनाम कौर इन्सां तेरा नाम रहेगा, के गूंजे नारे
सच कहूँ/जीवन गोयल
धर्मगढ़/चीमा मंडी। डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले गांव कनकवाल भंगूआं में सचखंडवासी माता गुरनाम कौर इन्सां ने शरीरदान कर (Body Donate) अपना नाम शरीरदानियों की लिस्ट में दर्ज करवाया। 15 मैंबर बलदेव सिंह इन्सां सहित तीन भाईयों और एक बहन की माता गुरनाम कौर इन्सां लंबे समय से परिवार सहित डेरा सच्चा सौदा, सरसा के साथ जुड़े हुए थे। आज पारिवारिक सदस्यों ने सहमति के साथ उनकी अंतिम इच्छानुसार देहांत उपरांत उनके मृतक शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली, यूपी के लिए भेजा।
139 मानवता भलाई कार्यों के बारे में जानकारी दी
इस मौके पर लोगों को जागरुक करते हुए गांव में उनकी मृतक देह को फूलों और गुब्बारों के साथ सजी एम्बुलेंस में गली-गली घुमाया। सोशल मीडिया से गुरदीप इन्सां, मास्टर जसवीर इन्सां और गुरदीप इन्सां ने शरीरदानी माता गुरनाम कौर इन्सां अमर रहे, सच्चे सौदे दी सोच ते, पहरा दयांगे ठोक के, जब तक सूरज चांद रहेगा, माता गुरनाम कौर इन्सां तेरा नाम रहेगा नारे लगाए और डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। गांव में बड़ी में संख्या में मौजूद रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने उक्त भलाई कार्य की प्रशंसा की। सरपंच मनजीत सिंह और किसान नेता सुखपाल मानक ने एम्बूलेंस को हरी झंडी दिखाई और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने सलामी देकर विदाई दी। (Body Donate)
बेहद जागरुकता वाली बात
डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के बारे में एसएमओ सतिंद्र कौर कौहरिया के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा नेत्रदान, रक्तदान, गुर्दादान और शरीरदान किया जाता है, इससे अनेक जिंदगियों को जीवनदान मिलता है जो बेहद जागरुकता वाली बात है, जो किसी अन्य द्वारा नहीं किया जाता। हमें सभी को शिक्षा लेकर ऐसे कार्य करते रहना चाहिए। मेरे और स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेरा श्रद्धालु बधाई के पात्र है जो ऐसे मानवता भलाई के कार्य कर समाज में जागरुकता फैला रहे हैं। इस मौके पर 25 मैंबर, 15 मैंबर, ब्लॉक भंगीदास, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों के अलावा, राम कुमार, जगमेल सिंह रिटायर जेल सुपरडेंट संगरुर और साध-संगत, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। (Body Donate)