गाजीपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील अंतर्गत रेवतीपुर थाना के अठहटा गांव के पास बुधवार को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में यात्रियों से भरी नाव डूब गई जिसमें फिलहाल चार लोग लापता बताये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने जिलाधिकारी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए। योगी ने हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के गंगा नदी के समीपवर्ती गांव में बाढ़ का माहौल बना हुआ है।
लगभग दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है व आवागमन के रास्ते डूब गए हैं। ऐसे में बाजार से वापसी के लिए ग्रामीणों को नाव का ही सहारा लेना पड़ता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त एक नाव पर 30 से 35 लोग सवार थे, जो अचानक गहरे जलस्तर में डूब गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। चार लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।