असम में नाव हादसा, कई लोग लापता

Assam Boat Accident

42 लोगों को सुरक्षित बचाया, एक महिला की मौत

  • अंर्तदेशीय जल परिवहन विभाग के तीन अधिकारी सस्पेंड
  • पीएम मोदी ने दिया राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन

गुवाहाटी (एजेंसी)। असम के माजुली जिला में ब्रह्मपुत्र नदी में 80 लोगों को लेकर जा रही एक के नाव दुर्घटनाग्रस्त होने के कई घंटे बीत गए हैं और अभी भी कई लोग लापता हैं। लापता लोगों की तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इससे पहले उन्होंने बताया कि यह पता लगाना मुश्किल है कि नाव में कितने लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि अब तक 42 लोगों को बचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नदी से निकाले जाने के बाद परिमिता दास नाम की एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। गुवाहाटी निवासी 28 वर्षीय परिमिता माजुली के एक कॉलेज में शिक्षिका थीं। इस बीच सरकार ने घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और अंर्तदेशीय जल परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि एक निजी नाव ‘मा कमला’ निमती घाट से माजुली की ओर जा रही थी और सरकारी स्वामित्व वाली नौका ‘त्रिपकाई’ माजुली से आ रही थी। इस दौरान दोनों नावों में टक्कर हो गई। नाव में कई चार पहिया और दोपहिया वाहन भी लदे हुए, जो दुर्घटना के बाद नदी में गिर गए। प्रधानमंत्री मोदी असम सरकार को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘असम में हुई नाव दुर्घटना से दुखी हूं। यात्रियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।