माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं का परीक्षा परिणाम 80.63 प्रतिशत रहा

Board of Secondary Educations 10th result was 80.63 percent
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को शिक्षा संकुल सभागार में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद डोटासरा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम इस बार 80.63 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम 0.78 प्रतिशत अधिक रहा है।

Board of Secondary Educations 10th result was 80.63 percent

पिछले वर्ष 10 वीं का परीक्षा परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा था। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते शिक्षा विभाग में शेष रही परीक्षाओं के पेपर विभाग ने करवाने की पहल की। उन्होंने कोरोना से संबंधित गाईड लाईन की पूर्ण पालना करते हुए बोर्ड की शेष रहे पेपर की परीक्षाएं करवाने और एक माह की रिकॉर्ड अवधि में पूर्ण पारदर्षिता से परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए टीम एमजूकेशन, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.जारोली तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी सराहना की। डोटासरा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 11 लाख 78 हजार 570 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 11 लाख 52 हजार 201 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 9 लाख 29 हजार 45 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण में 79.99 छात्र परीक्षार्थी और 81.41 छात्राएं परीक्षार्थी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।