Create New Votes : नए वोट बनाने के लिए पोलिंग बूथ पर मौजूद रहे बीएलओ

Hanumangarh News
Create New Votes : नए वोट बनाने के लिए पोलिंग बूथ पर मौजूद रहे बीएलओ

Create New Votes : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नए वोट बनवाने के लिए शनिवार को बीएलओ संबंधित बूथ पोलिंग स्टेशन पर मौजूद रहे। उन्होंने नए वोट बनवाने के लिए आवेदन प्राप्त किए। रविवार को बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पोलिंग बूथ पर मौजूद रहेंगे। 18 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति वोट के लिए आवेदन कर सकता है। 27 व 28 जुलाई के बाद 3 व 4 अगस्त को भी नए वोट बनाए जाएंगे। इसी क्रम में जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीएलओ परमानन्द मौजूद रहे। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि जिनका जन्म वर्ष 2005 या इससे पहले का है या जिनकी आयु 1 जुलाई 2024 को अठारह वर्ष पूरी हो गई हो वो अपना वोट बनवा सकते हैं। किसी के घर में नई दुल्हन आई है तो उसका भी वोट बनवा सकते हैं। अगर किसी वोटर की मृत्यु हो गई तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र देकर उसका वोट जरूर कटवाएं। अगर वोटर कार्ड में कोई गलती है तो भी उचित दस्तावेज लगाकर ठीक करवा सकते हैं। Hanumangarh News

वोट बनवाने के लिए अपनी आधार कार्ड की फोटो कॉपी, जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं मार्कशीट की कॉपी, अपने पिता-माता या पति के वोटर कार्ड की कॉपी, पासपोर्ट साइज 2 फोटो, अपनी फेमली आईडी की कॉपी व अपने दो फोन नम्बर जरूरी हैं। फार्म व सभी दस्तावेजों पर खुद के हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने बताया कि एप के जरिए घर बैठे भी वोट बनवाने, परिवर्तन के लिए आवेदन किया जा सकता है। Hanumangarh News

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक में हिजाब प्रतिबंध, ट्रेन हमले जैसे विवाद, बावजूद इसके धूमधाम से श…