फिरोजपुर में खूनी संघर्ष, जमीनी विवाद को लेकर चली गोली

Hisar News
Hisar News: एसपीओ ने बेटे व पुत्रवधू को गोली मारी, गंभीर

Ferozepur। गांव आरिफ में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों खूनी झड़प होने की घटना सामने आई है। दो गुटों की आपसी लड़ाई में एक आदमी ने अपने बचाव के लिए रायफल से दूसरे व्यक्ति पर गोली चला दी जो कि उसकी टांग में लगी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घायल का फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। एक छोटे से जमीन के टुकड़े के लिए यह घटना घटी है। इस दौरान एक दूसरे पर लाठियों से भी वार किया गया है। बताया जा रहा है झड़प के दौरान कई महिलाएं भी घायल हो गई हैं। घटना संबंधी सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।