जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली चलने से प्रौढ़ की मौत, कस्सी के वार से किया शख्स घायल

Hanumangarh News
जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली चलने से प्रौढ़ की मौत, कस्सी के वार से किया शख्स घायल

तीन संदिग्ध डिटेन

हनुमानगढ़। गोलूवाला थाना क्षेत्र के चक पांच एलकेएस में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी टकराव हो गया। विवाद में गोली चलने से प्रौढ़ उम्र के शख्स की मौत हो गई जबकि कस्सी के वार से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को पीलीबंगा सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में घायल के पर्चा बयान के आधार पर गोलूवाला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। Hanumangarh News

गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी एसआई राकेश सांखला ने बताया कि चक पांच एलकेएस निवासी कपिल बिश्नोई और राकेश बिश्नोई आपस में ममेरे भाई हैं। इन दोनों में पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। भूमि पर कब्जा लेने के प्रयास में गुरुवार-शुक्रवार रात तीन बजे राकेश बिश्नोई और सुभाष नायक चक पांच एलकेएस स्थित कपिल बिश्नोई की ढाणी के पास आए। इसी दौरान दोनों पक्षों में आपसे में विवाद हो गया। आपसी विवाद में पिस्तौल से फायर होने के चलते गोली लगने से सुभाष नायक (45) पुत्र भागीरथ नायक निवासी मघेवाली पीएस जैतसर की मौत हो गई जबकि राकेश बिश्नोई निवासी मानकसर कस्सी के वार से घायल हो गया।

गोलूवाला थाना क्षेत्र के चक पांच एलकेएस का मामला

घायल को पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर राकेश बिश्नोई को हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सांखला के अनुसार दोनों पक्षों के बीच में रात को लाठी-भाटा जंग भी हुई। इस विवाद में कपिल बिश्नोई पक्ष की कई महिलाओं को भी चोट लगी। उन्होंने बताया कि मृतक सुभाष नायक के शव को पीलीबंगा सीएचसी के मोर्चरी कक्ष में रखवाया।

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, वारदात की सूचना मिलते ही सीओ सिटी हनुमानगढ़ मीनाक्षी मौके पर पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंच उपचाराधीन राकेश बिश्नोई से भी घटना के बारे में जानकारी ली। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने वारदात से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। Hanumangarh News

पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News

जिला अस्पताल में भर्ती राकेश बिश्नोई ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि चक पांच एलकेएस बी में उसकी ओर से पौने चार बीघा भूमि खरीदी हुई है जो उसकी माता के नाम है। माता की मौत के बाद कुलदीप और उसके नाम बराबर-बराबर हिस्सा हो गया। कपिल कुमार उस जमीन को हथियाने की कोशिश कर रहा है। वह गुरुवार-शुक्रवार रात्रि करीब तीन बजे ट्रैक्टर से अपनी जमीन काश्त कर रहा था।

उस समय उसके खेत में सरसों निकालने के लिए उसका मित्र सुभाष भी आया हुआ था। तभी कपिल कुमार, बंसीलाल, सीता, बंसीलाल की पत्नी वगैरा ने उन पर लाठी, डण्डों, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आते ही अंधाधुंध फायर शुरू कर दिए। गोली लगने से सुभाष की मौत हो गई। उसके खुद के सिर व दाएं हाथ पर चोट लगी। पुलिस ने घायल राकेश बिश्नोई के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Hanumangarh News

Cyber Security: सावधान! कहीं आप तो नहीं लगा रहे सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो! प्राइवेसी के लिए है बड़ा खतर…