पटियाला (सच कहूँ/खुुशवीर सिंह तूर)। स्वैच्छिक रक्तदान द्वारा करोड़ों जिदंगियां बचाने वाले रक्तदानियों को समर्पित विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर बुधवार को इम्यूनोहीमैटोलोजी व ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ब्लड सैंटर), सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला द्वारा जागरूकता वाकथन (पैदल-चाल इवैंट) करवाई गई। इसका आगाज राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला से किया गया, जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज के सीनियर फैक्लटी सदस्यों, मेडिकल स्टूडैंट्स, नर्सिंग कॉलेज के फैक्लटी सदस्यों, विद्यार्थियों, खूनदान कैंप लगाने वाली स्वसैवी संस्थावां और स्वैच्छिक रक्तदानियों, रक्तदान प्रेरकों सहित 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। Patiala News
यह भी पढ़ें:–Sugar Free Mango: आम ये शुगर फ्री, खाकर होगी तबीयत भी हरी, किसान भी हो रहे हैं मालामाल
इस साल विश्व रक्तदाता दिवस का नारा रहा खूनदान करो, प्लाजमा दान करो, जिन्दगी की सांझ पाओ और अक्सर ऐसा करते रहो। डायरैक्टर प्रिंसीपल डॉ. राजन सिंगला ने वाकथन में शामिल समूह हस्तियों को नियमित रूप में रक्तदान करने, अपने परिवार, दोस्तोंं, रिश्तेदारों व सहयोगियों को बिना किसी वित्तीय लाभ और जात-पात, धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर स्वैच्छिक रक्तदान करने की शपथ दिलाई। मेडिकल सुपरडैंट डॉ. एचएस रेखी ने कहा कि मरीजोंको दी जाने वाली सेवाओं में रक्तदानियों द्वारा दिए गए रक्त की बहुत अहमियत है और दान किए रक्त से हम मरीजां को निरंतर उच्च-गुणवत्ता वाली सेवाएं मुहैया करवा रहे हैं। Patiala News
डॉ. रजनी बस्सी इंचार्ज ब्लड सैंटर ने कहा कि आज के दिन का मकसद स्वैच्छिक रक्तदानियों के योगदान की प्रशंसा करने के साथ साथ आमजन को इस महान कार्य के साथ जोड़ना है और मरीजों का समय पर, जरूरी मात्रा में सबसे सुरक्षित रक्त मुहैया करवाना है। इस समारोह में डॉ. आरपीएस सिबिया वाईस प्रिंसीपल, डा. राजा परमवीर सिंह बैनीपाल, डॉ. विनोद कुमार डंगवाल, डॉ. प्रीत कंवल सिबिया, डॉ. बलविन्दर रेखी, डॉ. चन्दरमोहनी, डॉ. लिवलीन कौर, डा. विनय, डॉ. शीनब मित्तल, डॉ. मोनिका कल्यान व ब्लड सैंटर के समूह कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ शिरकत की।