बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। ब्लॉक बठिंडा के डेरा श्रद्धालु परिवार ने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे परिवार ने रक्त दान कर जन्मदिन की खुशी मनाई। जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा सरसा के 45 मैंबर पंजाब गुरमेल सिंह इन्सां की बेटी गुरप्रीत कौर इन्सां का सोमवार को जन्मदिन था। उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाय कोरोना कोविड-19 महामारी के कारण बलड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते पूरे परिवार सहित रक्तदान करने का प्लान बनाया। (Blood Donation) पूरे परिवार ने स्थानीय सिविल अस्पताल के ब्लॅड बैंक में जाकर ब्लॅड बैंक इंचार्ज मैडम डा. करिश्मा को मिलकर परिवार सहित पिता गुरमेल सिंह इन्सां, माता जसवंत कौर इन्सां, भाई कुलदीप इन्सां, भाभी सिमरजीत कौर इन्सां और खुद गुरप्रीत कौर इन्सां ने रक्तदान किया।
बच्चों के जन्मदिन और अन्य खुशी के अवसरों पर रक्तदान करना एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया के बच्चों को रक्त की बहुत जरूरत रहती है। कोरोना महामारी के दौरान कैंप कम लगने के कारण रक्त की मांग बढ़ रही है। पिछले दिनों भी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने रक्तदान कैंप लगाया गया था और आज भी डेरा श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान करना सराहनीय प्रयास है।
डा. करिश्मा, इंचार्ज ब्लड बैंक