रविवार को अनेक जगहों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के कल शनिवार को जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान के तहत सेवा पखवाड़ा आरंभ होने जा रहा है। इस पखवाड़े में अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक रतन गणेशगढ़िया ने बताया कि कल शनिवार को पहले दिन जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में कुल 11 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर तपोवन ब्लड बैंक में यह शिविर लगेगा। इस शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड करेंगे। पदमपुर, गजसिंहपुर, श्रीकरणपुर, सादुलशहर, सूरतगढ़, अनूपगढ़, घड़साना और रायसिंहनगर आदि मंडियों व कस्बों में भी शिविर लगाकर कार्यकतार्ओं व अन्य लोगों को अधिक अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अवि दानेवालिया अपनी पूरी टीम के साथ इन शिविरों को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:– रेरा ने नियो स्क्वायर की संपत्तियों की बिक्री व खरीद पर लगाई रोक
श्री गणेशगढ़िया ने बताया कि पखवाड़े के दूसरे दिन 18 सितंबर को जिले के अनेक शहरों, कस्बों और मुख्य ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे।सेवा पखवाड़ा के जिला सह संयोजक क्रांति चुघ तथा मदन जोशी सभी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आगामी 2 अक्टूबर तक आयोजित इस पखवाड़े के तहत किए जाने वाले अनेक कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।