मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Blood Donation Camp: भोपा थाना क्षेत्र के गांव गडवाडा मे रक्तदान शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे युवाओ व महिलाओं ने रक्तदान किया। मुख्य तिथि डा. जगपाल ने फिता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। डॉ. जगपाल ने कहा कि रक्तदान हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए। जिससे गम्भीर बिमारी से जूझ रहे लोगो की समय पर जान बचाई जा सके। Muzaffarnagar News
रक्तदान करने से शरीर की कमजोरिया दूर होते है और स्वास्थ्य शरीर का जन्म होता है। इस के लिए समय समय पर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए। बिट्टू उर्फ योगेश शिवाच पूर्व ग्राम प्रधान गडवाडा ने कहा कि युवाओ को रक्तदान करने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। जिससे समाज मे रक्तदान करने लोगों केलिए युवा प्रेणास्रोत बने रहे। रक्तदान करने वालो मे वंशित शिवाच, शिवम शिवाच, राहुल शिवाच, नितिन वालिया, सुरजीत शर्मा संजय मेहंदियान, प्रदीप वालिया, सचिन कटारिया राजन चौधरी आदि मौजूद रहे। Muzaffarnagar News
यह भी पढ़ें:– Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 15.3 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बढ़ोतरी लेकर 653.9 अरब डॉलर