अग्निकांड की 25वीं बरसी पर लगाया रक्तदान शिविर

Blood-Donation

अग्निकांड स्मारक स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजित

  • शहर में दों जगह लगाए गए रक्तदान शिविर 812 यूनिट रक्तदान

डबवाली राजमीत इन्सां | अग्निकांड की 25वीं बरसी शहर के चौटाला रोड पर स्थित अग्निकांड स्मारक स्थल पर बुधवार को अग्निकांड पीड़ित संघ की ओर से सर्वधर्म सभा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें डॉ अजय सिंह चौटाला व पूर्व विधायक डबवाली नैना सिंह चौटाला, विधायक अमित सिहाग सहित डीसी प्रदीप कुमार सिरसा, एडीसी उत्तम सिंह, डबवाली एसडीएम व शहर के गणमान्य लोग व अग्निकांड पीड़ित के परिजनों ने स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं शहर की अग्रवाल धर्मशाला में युवा रक्तदान सोसाइटी व शहर के चौटाला रोड पर स्थित नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। अग्निकांड के शहीदों की पुण्यतिथि पर स्थानीय युवा रक्तदान सोसायटी (रजि.) द्वारा श्री अग्रवाल धर्मशाला में ब्लड एकत्रित करने के लिए बठिंडा से गुप्ता ब्लॅड बैंक, गोयल ब्लॅड बैंक एवं रोहतक से श्री कृष्णा ब्लॅड बैंक की टीमें पहुंची। जिसमें 141 यूनिट रक्तदान हुआ।

राजकीय स्मारक बनवाने के लिए प्रयासरत: विधायक

अग्निकांड स्मारक पर अग्निकांड की 25 वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने भाग लेते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि इस स्मारक को वो राजकीय स्मारक बनवाने के लिए प्रयासरत हैं और उन्होंने इसके लिए बाकायदा विधानसभा में लिखित में प्रशन भी पूछा था जिसके जवाब में सरकार ने इसके प्रस्ताव को नगरपरिषद से पारित करवाने को कहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम जो कि वर्तमान में नगरपरिषद के प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते नगरपरिषद की मीटिंग बुला इस प्रस्ताव को पारित करने को कहा और उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि वो खुद इसकी पैरवी कर राजकीय स्मारक बनवाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि डबवाली की लाईब्रेरी को स्मारक स्थल पर चल रही लाइब्रेरी में मर्ज करवाने के लिए भी प्रयासरत हैं और जल्द ही यहां अच्छी लाईब्रेरी स्थापित हो जाएगी जिससे आमजन को सहुलियत मिलेगी। सिहाग ने उपस्थित लोगों को बताया कि उनके लगातार प्रयासों के चलते डबवाली को ब्लड बैंक की मौखिक रूप से अप्रुवल मिल गई है और वो सप्ताह के भीतर ही अधिकारिओं से सम्पर्क स्थापित कर लिखित में लाइसेंस लाने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि लाईब्रेरी, ब्लड बैंक और स्मारक को राजकीय स्मारक बनवाना ही बिछुड़ी रूहों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

एनजीओ की ओर से आयोजित शिविर 671 यूनिट रक्तदान

डबवाली अग्नि त्रासदी की 25वीं बरसी पर एनजीओ अपने ने डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। तीन ब्लड बैंकों ने 671 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में बठिंडा के गुरु नानक देव चेरिटेबल ब्लड बैंक ने 405, गुप्ता ब्लड बैंक ने 109 तथा रेडक्रॉस सिरसा ने 157 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इससे पहले 23 दिसंबर 1995 को हुई अग्नि त्रासदी में जान गंवाने वाले 442 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।