डेरा अनुयायियों ने रक्तदान कर पूज्य बापूजी को दी श्रद्धांजलि
सिरसा। पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूजनीय पिता बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी की 18 वीं पावन स्मृति में बुधवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा के प्रबंधन समिति, अस्पताल स्टाफ सदस्यों और उपस्थित रक्त दाताओं ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा तथा बेनती भजन बोलकर किया। रक्तदान शिविर को लेकर रक्त दाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
मानवता हेतु किए गए त्याग के लिए रहती दुनिया तक मिसाल रहेंगे पूज्य बापू जी
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डॉ गौरव अग्रवाल इन्सां ने बताया कि हर साल 5 अक्टूबर को साध संगत परमार्थी दिवस के रूप में मनाती है इस दिन डेरा अनुयायी रक्तदान सहित 142 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। आज भी शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में रक्तदान कर रही है। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने को लेकर डेरा श्रद्धालुओं में लंबी-लंबी कतारें देखी गई। वहीं रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की ओर से प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह और रिफ्रेशमेंट भी दी गई।
बता दें पूज्य बापूजी 5 अक्टूबर 2004 को अपने श्वासों रूपी पूंजी पूरी करके कुल मालिक के चरणो में सचखंड जा विराजे। साध संगत ने 10 अक्टूबर 2004 को पूज्य गुरु जी की पावन जन्मस्थली श्रीगुरुसर मोडिया में रक्तदान शिविर लगाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।